Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

चोरी का मोबाइल खरीद उपयोग करने पर युवक गिरफ्तार

गुरुवार, 8 मार्च 2018

/ by News Anuppur
जीआरपी एवं आरपीएफ टॉस्क टीम की संयुक्त कार्यवाही
अनूपपुर। चलती ट्रेनो में यात्रियो के समानो की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ टॉस्क टीम २ एवं जीआरपी पुलिस द्वारा ८ मार्च को संयुक्त कार्यवाही करते हुए कटनी-चिरमिरी ट्रेन में हुई चोरी का मोबाइल को उपयोग करते हुए रूपेश नामदेव पिता जगदीश नामदेव निवासी हरद को अनूपपुर से गिरफ्तार करते हुए धारा ४११ आईपीसी के तहत कार्यवाही की गई। पूरे मामले की जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक आर.एस. मिश्रा ने बताया कि ३ नवम्बर २०१७ को कटनी-चिरमिरी ट्रेन में सफर कर रही श्रीमती कोमल मिश्रा पति ओम प्रकाश मिश्रा निवासी गोहरी चिरमिरी का पर्स जिसमें जेवरात सहित दो नग मोबाइल फोन अनुमानित कीमत लगभग २७ हजार ५०० रूपए को अज्ञात चोरो द्वारा पार कर दिया गया था, जिसकी शिकायत फरियादी ने जीआरपी चौकी अनूपपुर में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद जीआरपी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा ३८० आईपीसी के मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुट गई। विवेचना में मुखबिर की सूचना पर ७ फरवरी को शिवकुमार उर्फ अभिषेक प्रजापति निवासी रामपुर जिला सिधी को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जहां सख्ती के साथ की गई पूछताछ पर उसने अपना जुर्म कबूल किया। वहीं आरोपी के पास एक मोबाइल जब्त किया गया तथा दूसरा मोबाइल रूपेश नामदेव को ४ हजार में बेचे जाने की बात कही। जिसके बाद जीआरपी एवं आरपीएफ टॉस्क टीम २ ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अनूपपुर स्टेशन के पास से चोरी का मोबाइल खरीद कर उपयोग करते हुए पाए जाने पर आरोपी रूपेश नामदेव को गिरफ्तार करते हुए धारा ४११ के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं इस कार्यवाही में जीआरपी चौकी प्रभारी बिजेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक आर.एस. तोमर तथा आरपीएफ टॉस्क टीम २ सीआईसी सेक्शन प्रभारी उप निरीक्षक आर.एस. मिश्रा, आरक्षक पी.के. मिश्रा, एसडी समाधिया एवं अजय यादव शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR