Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

प्रदेश की सभी पंचायतों में स्पेशल 11 की बैठक आयोजित

प्रदेश की सभी पंचायतों में स्पेशल 11 की बैठक आयोजित

मंगलवार, 15 मई 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। संभागीय मीडिया प्रभारी वेद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नए कार्यकर्ता प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने का संकल्प ले रहे है। भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्य-प्रदेश के चलो पंचायत महा अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर मे पंचायत स्तरीय बैठक मे सम्मिलित होकर स्पेशल 11 का मार्गदर्शन किया। अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा की पिपरिया जाहरपीर पंचायत से किया। कार्यक्रम मे स्पेशल 11 को भाजपा के दुपट्टा पहनाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया। चलो पंचायत अभियान के शुभारम्भ पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने अपनी पंचायतों मे लगातार सेवा का कार्य कर रहे नौजवानो को स्पेशल 11 मे शामिल कर सार्थक दिशा प्रदान कि है। ऐसे युवा साथियो को जिन्हे अपनी पंचायत के हित मे देश एवं समाज के हित मे भाजपा के विचार के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार कि योजनाओ को आमजन तक पहुंचाने की मन मे सकारात्मक सोच है ऐसे नौजवान साथियो के साथ प्रदेश कि सभी पंचायतों मे स्पेशल 11 का गठन युवा मोचा का अभूतपूर्व प्रयास है। स्पेशल 11 वरिष्ठ नेताओ के मार्गदर्शन मे पंचायत स्तर पर भाजपा का कार्य करेगे साथ ही पोलिंग बूथ की व्यवस्था को भी संभालेगे। युमो प्रदेश अध्यक्ष अविलाश पांडेय ने बताया कि युमो म.प्र. आज प्रदेश कि सभी पंचायतों मे स्पेशल 11 के साथ वृहद रूप से बैठक आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 18 मार्च से किया गया जहां लगातार कार्यक्रम करते हुए युमो कार्यकर्ताओ ने सभी 56 संगठानात्मक जिलो मे मंडल वार्ड एवं पंचायत स्तर पर झंडा ऊंचा रहे हमारा, स्वच्छता अभियान समरसता, बाईक रैली, चाय पर चर्चा जैसे कार्यक्रम कर के स्पेशल 11 भाजपा युमो के माध्यम से भाजपा से जोडने का काम किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR