Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

MB POWER एवं Orient Paper Mills पर 91 करोड से अधिक का जलकर बकाया

MB POWER एवं Orient Paper Mills पर 91 करोड से अधिक का जलकर बकाया

शुक्रवार, 11 मई 2018

/ by News Anuppur

सोन नदी से आवंटित जल के उपयोग पर राशि बकाया

इंट्रो- दो सबसे बडे औद्योगिक संस्थान एमबी पावर जैतहरी एवं ओरियंट पेपर मिल अमलाई द्वारा सोन नदी से पानी का उपयोग किए जाने का अनुबंध जल संसाधन विभाग से किया गया था, जिस पर दोनो ही संस्थानो की 91 करोड 54 लाख 90 हजार 879 रूपए जलकर की राशि का भुगतान बकाया है। जिस पर एमबी पावर प्लांट के जनसंपर्क अधिकारी तरूण कुमार एवं ओरियंट पेपर मिल के जनसंपर्क अधिकारी रामलखन शुक्ला से इस संबंध में जानकारी चाही गई जिस पर दोनो अधिकारियो ने अपनी अनभिज्ञता जताते हुए बाहर होने की बात कही।

अनूपपुर। एमबी पावर प्लांट जैतहरी एवं ओरियंट पेपर मिल अमलाई द्वारा किए जा रहे सोन नदी के जल के उपयोग किए जाने पर जल संसाधन विभाग द्वारा एमबी पावर को वार्षिक 80.176 मिलीयन घन मीटर तथा ओरियंट पेपर मिल को 12.46 मिलीयन घन मीटर जल आवंटित किया गया है, जिसमें दोनो ही औद्योगिक संस्थान में विभाग1.55 रूपए प्रति क्यूबी मीटर दर के हिसाब से एमबी पावर द्वारा 16 करोड 18 लाख 62 हजार 830 रूपए तथा ओरिएंट पेपर मिल अमलाई की 75 करोड 36 लाख 28 हजार 49 रूपए की जलकर राशि बकाया है।

ओरिएंट पेपर मिल का 75 करोड बकाया

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि अमलाई में संचालित ओरियंट पेपर मिल के जलकर की बकाया राशि वर्ष अक्टूबर 2017 तक 75 करोड 36 लाख 28 हजार 49 रूपए है जिस पर 61 करोड 74 लाख 296 रूपए सिर्फ ब्याज की राशि है। वहीं ओरियंट पेपर मिल द्वारा जून 1998 से दिसम्बर 2003 तक जलकर की एक भी राशि नही जमा की गई, वहीं जनवरी 2004 से जहां प्रत्येक महीने की राशि जमा की जा रही है।

एमबी पावर पर १६ करोड की राशि बकाया

वहीं जैतहरी में संचालित एमपी पावर प्लांट द्वारा सोन नदी के जल के उपयोग पर जनवरी 2018 तक जल संसाधन की 16 करोड 18 लाख 62 हजार 830 रूपए जलकर की राशि बकाया जिस पर अनुबंध की शर्तो के अनुसार प्रतिमाह जलकर की राशि समय पर जमा नही करने पर ३ करोड 78 लाख 75 हजार 904 रूपए ब्याज लगा है। जबकि संसाधन विभाग द्वारा इन औद्योगिक संस्थानो पर समय पर जलकर की राशि का बिल प्रत्येक माह भेजा जा रहा है।

इनका कहना है

एमपी पावर तथा ओरियंट पेपर मिल का लगभग 91करोड से अधिक की जलकर राशि बकाया है। वहीं पेपर मिल का वर्तमान समय का देयक तो नियमित आ रहा है किन्तु पुराने देयक के भुगतान का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

सी.एम. शुक्ला, कार्यपालनयंत्री जल संसाधन अनूपपुर


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR