Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित कार घुसी बाउंड्रीवाॅल में, दो की मौत

बुधवार, 22 मई 2019

/ by News Anuppur


जैतहरी। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लहरपुर स्थित गैस गोदाम के पास 21 मई मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे जैतहरी से पपरौड़ी की ओर जा रही तेज रफ्तार की कार क्रमांक एमपी 18 सी 1506 अचानक अनियंत्रित होकर पास के बाउंड्रीबॉल से जा टकराई। घटना में कार मे बैठे मणिराम महरा पिता रामविशाल महरा उम्र 30 वर्ष निवासी खालेटोला पपरौडी की मौत हो गई, वहीं चालक धीरेन्द्र सिंह पिता तिलक बहादुर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी पपरौडी गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां घटना के बाद ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी गई। जहां एम्बुलेंस के माध्यम से घायल धीरेन्द्र सिंह को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए जाते समय उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी जैतहरी रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि तेज रफ्तर की कार राजेश शिवहरे की बाउड्रीबॉल से जा टकराई। जहां टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कार बाउंड्रीबॉल को तोड़ते उस पार जा घुसी। जिससे मणिराम महरा की मौत कार के अंदर ही हो गई वहीं घायल चालक धीरेन्द्र सिंह को उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR