Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

आरक्षक ने कैदी से की मारपीट, तो कैदी ने फिनायल पीकर आत्महत्या का किया प्रयास

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

/ by News Anuppur

एनडीपीएस मामले में तीन वर्ष से जेल में बंद था कैदी कान्हा गुप्ता
अनूपपुर। जिला जेल अनूपपुर में मंगलवार 23  जुलाई की सुबह लगभग 10  बजे जेल आरक्षक ने एनडीपीएस मामले में वर्ष 2016 से बंद कैदी कान्हा गुप्ता पिता मुन्नेलाल गुप्ता निवासी ग्राम लपटा के साथ मारपीट किए जाने के बाद नाराज कैदी ने बैरक के बाथरूम में रखे फिनायल को पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जहां कैदी कान्हा गुप्ता की हालत बिगडते देख जेल प्रबंधन ने उपचार के लिए कैदी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पूरे मामले में कैदी कान्हा गुप्ता ने बताया कि सुबह 10 बजे के लगभग आरक्षक पान सिंह तोमर उसके पास आकर बीड़ी सहित अन्य सामानों की जबरन जांच पड़ताल करने लगा। इस पर कान्हा गुप्ता ने आपत्ति जताते हुए बीड़ी सिगरेट रखने वाले की जांच करने की जगह उसकी जांच किए जाने की बात कह दी। जिससे आरक्षक पान सिंह तोमर नाराज होकर कान्हा गुप्ता को मारने लगा। कैदी ने आरोप लगाया है कि आरक्षक लगातार पैसो की मांग करता था। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह भी जानबूझ कर उसे प्रताडि़त किया जा रहा था। कान्हा गुप्ता ने बताया कि जुलाई 2016 में जैतहरी  थाना अंतर्गत बीड़-जरियारी के जंगल के पास जैतहरी पुलिस ने डेढ किलो गांजा पकड़ा था, जिस मामले में 3 जुलाई 2016 से जेल में कन्हा बंद है। वहीं सिविल सर्जन डॉ एस.आर. परस्ते ने बताया कि जेल से कैदी को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां कैदी फिनायल पी लिया था।  फिलहाल कैदी का उपचार किया जा रहा है, मरीज की हालत खतरे से बाहर है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR