पिता की मौत का बदला लेने की हत्या, अंधविश्वास में फंसा था आरोपी
अनूपपुर। थाना करनपठार अंतर्गत 20 जुलाई की सुबह लगभग 7 बजे गाय चराने जा रहे निहीलाल ढीमर पिता भागीरथी ढीमर उम्र 35 वर्ष पर विपिन बैगा पिता भुजुवल बैगा ने पीछे से गर्दन टांगी से कई वार कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने 23 जुलाई को आरोपी विपिन बैगा को अमदरी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देने हुए थाना प्रभारी करनपठार सोने सिंह परस्ते ने बताया कि आरोपी से पूछताछ पर बताया कि वर्ष 2015 में उसे पिता का देहांत हो गया था, जहां उसने कई झाड़ फूक करने वालो के पास गया जहां उसकी पिता की मृत्यु जादू टोना से होना बताया जिस पर निही लाल ढीमर द्वारा जादू टोना किए जाने की रंजिश रखते हुए उसे टांगी से गले सहित शरीर के अन्य हिस्से पर वार कर हत्या कर दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के निर्देशन में थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते, सहायक उपनिरीक्षक कमल किशोर चंद्रोल, आरक्षक दिलीप सिंह, विमल सिंह, जितेन्द्र सिंह ने आरोपी विपिन बैगा पिता भुजुवल बैगा को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता की मौत का बदला लेने की हत्या
जानकारी के अनुसार विपिन बैगा एवं निहीलाल ढीमर शहडोल में एक साथ रहकर पढ़ाई करते थे, जहां वर्ष 2015 में पिता की मृत्यु हो जाने पर उसने पढ़ाई छोड दी तथा कई झाड़ फूंक करने वाले के संपर्क में आया जिस पर झाड़ फूंक करने वालो ने उसकी पिता की मृत्यु किसी नजदीकी द्वारा जादू टोना करने से होना बताया, जिस पर विपिन बैगा ने अपने दोस्त निहीलाल ढीमर द्वर ही जादू टोना करने की शंका एवं अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए टांगी से प्रहार कर दिया जाना बताया।
बीएससी एवं बीसीए की पढ़ाई के बाद भी अंधविश्वास
अज्ञानता ही अंधविश्वास का कारण माना जाता है, लेकिन यहां पर तो आरोपी बीएससी एवं बीसीए तक की पढ़ाई करने के बाद भी जादू टोना पर विश्वास करते हुए अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। पूछताछ में विपिन बैगा एवं निहीलाल ढीमर दोनो वर्ष 2015 में पं. शंभूनाथ महाविद्यालय शहडोल से बीएससी 58 प्रतिशत एवं हरमिलाप कम्प्यूटर कॉलेज शहडोल से बीसीए की पढ़ाई एक साथ किए थे। जिसके बाद वर्ष 2015 में पिता की मौत हो जाने के बाद से जादूटोना, झाड़ फूंक पर विश्वास करते हुए अपने ही दोस्त की हत्या सिर्फ अंधविश्वास पर कर दी।
इनका कहना है
आरोपी अंधविश्वास और झाड़ फूंक के चक्कर में अपने दोस्त की हत्या कर दिया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ पर उसने अपने पिता की मौत का बदला लेना बताया है।
सोने सिंह परस्ते, थाना प्रभारी करनपठार
अनूपपुर। थाना करनपठार अंतर्गत 20 जुलाई की सुबह लगभग 7 बजे गाय चराने जा रहे निहीलाल ढीमर पिता भागीरथी ढीमर उम्र 35 वर्ष पर विपिन बैगा पिता भुजुवल बैगा ने पीछे से गर्दन टांगी से कई वार कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने 23 जुलाई को आरोपी विपिन बैगा को अमदरी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देने हुए थाना प्रभारी करनपठार सोने सिंह परस्ते ने बताया कि आरोपी से पूछताछ पर बताया कि वर्ष 2015 में उसे पिता का देहांत हो गया था, जहां उसने कई झाड़ फूक करने वालो के पास गया जहां उसकी पिता की मृत्यु जादू टोना से होना बताया जिस पर निही लाल ढीमर द्वारा जादू टोना किए जाने की रंजिश रखते हुए उसे टांगी से गले सहित शरीर के अन्य हिस्से पर वार कर हत्या कर दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के निर्देशन में थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते, सहायक उपनिरीक्षक कमल किशोर चंद्रोल, आरक्षक दिलीप सिंह, विमल सिंह, जितेन्द्र सिंह ने आरोपी विपिन बैगा पिता भुजुवल बैगा को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता की मौत का बदला लेने की हत्या
जानकारी के अनुसार विपिन बैगा एवं निहीलाल ढीमर शहडोल में एक साथ रहकर पढ़ाई करते थे, जहां वर्ष 2015 में पिता की मृत्यु हो जाने पर उसने पढ़ाई छोड दी तथा कई झाड़ फूंक करने वाले के संपर्क में आया जिस पर झाड़ फूंक करने वालो ने उसकी पिता की मृत्यु किसी नजदीकी द्वारा जादू टोना करने से होना बताया, जिस पर विपिन बैगा ने अपने दोस्त निहीलाल ढीमर द्वर ही जादू टोना करने की शंका एवं अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए टांगी से प्रहार कर दिया जाना बताया।
बीएससी एवं बीसीए की पढ़ाई के बाद भी अंधविश्वास
अज्ञानता ही अंधविश्वास का कारण माना जाता है, लेकिन यहां पर तो आरोपी बीएससी एवं बीसीए तक की पढ़ाई करने के बाद भी जादू टोना पर विश्वास करते हुए अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। पूछताछ में विपिन बैगा एवं निहीलाल ढीमर दोनो वर्ष 2015 में पं. शंभूनाथ महाविद्यालय शहडोल से बीएससी 58 प्रतिशत एवं हरमिलाप कम्प्यूटर कॉलेज शहडोल से बीसीए की पढ़ाई एक साथ किए थे। जिसके बाद वर्ष 2015 में पिता की मौत हो जाने के बाद से जादूटोना, झाड़ फूंक पर विश्वास करते हुए अपने ही दोस्त की हत्या सिर्फ अंधविश्वास पर कर दी।
इनका कहना है
आरोपी अंधविश्वास और झाड़ फूंक के चक्कर में अपने दोस्त की हत्या कर दिया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ पर उसने अपने पिता की मौत का बदला लेना बताया है।
सोने सिंह परस्ते, थाना प्रभारी करनपठार
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें