Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अंततः सीईओ इमरान सिद्धकी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध

सोमवार, 4 नवंबर 2019

/ by News Anuppur


आमरण अनशन पर बैठे वेंकटनगर सरपंच को दूध पिलाकर एसडीएम ने तोड़वाया अनशन
वेंकटनगर। ग्राम पंचायत वेंकटनगर सरपंच दादूराम पनिका द्वारा इमरान सिद्धिकी सीईओ द्वारा जातिगत अपशब्दो का प्रयोग कर अपमानित करने पर एफआईआर कराने की मांग को लेकर सरपंच दादूराम पनिका ने 1 नवम्बर को आमरण अनशन पर बैठ गए थे। जहां अनशन के तीसरे दिन 3 नवम्बर को अनशन पर बैठे सरपंच की अचानक तबियत बिगड़ जाने पर प्रशासनिक अमला अनशन स्थल पर पहुंचकर सरपंच को लगातार अनशन तोडऩे एवं उनकी मांग पर जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिए लेकिन सरपंच बिना कार्यवाही के अनशन तोडऩे से इंकार कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में प्रशासन ने तत्कालीक जनपद सीईओ ईमरान सिद्धकी के खिलाफ जैतहरी थाना में धारा 294, 3 (1) (द), 3 (1) (घ), एससीएसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है, जिसके बाद रात लगभग 1.50  पर एसडीएम जैतहरी कमलेश पुरी एवं एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग ने सरपंच दादूराम पनिका को दूध पिलाकर अनशन तोड़वाया।
तबियत बिगडऩे के बाद जागा प्रशासन
तीन दिनो तक आमरण अनशन पर बैठे सरपंच दादूराम पनिका की हालत भूख के कारण बिगड़ गई, जहां 3 नवम्बर को डॉक्टर मुकेश द्धिवेदी अनशन स्थल पर पहुंचकर चिकित्सकीय परीक्षण करते हुए अनशन स्थल पर ही लेटा कर उन्हे ड्रीप चढ़ाते हुए बताया की सरपंच के लगातार भूखे रहने के कारण उनके शरीर में पानी एवं नमक की कमी हो गई है जिसके कारण डिहाइड्रेशन हो रहा है एवं चमड़ी मे खिंचाव कम हो रहा और कमजोरी आ रही है। जिसकी सूचना प्रशासन को लगते ही तत्काल अनशन स्थल पर प्रशासन पहुंचकर उनकी मांगो पर जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन देते रहे। लेकिन सरपंच दादूराम पनिका ने मांग पूरी होने के बाद ही अनशन तोडऩे की बात प्रशासनिक अधिकारियों से कही। इस बीच पुलिस एवं प्रशासन दोनो लगभग 11 घंटे तक सरपंच को अनशन तोडऩे के लिए मनाते रहे।
रिश्वत के खिलाफ चली लड़ाई, सरपंच की हुई जीत
पूरे मामले में ग्राम पंचायत वेंकटनगर सरपंच ने जनपद जैतहरी सीईओ ईमरान सिद्धकी द्वारा मांग गए रिश्वत एवं जातिगत अपशब्दो से अपमानित किए जाने के मामले में न्याय पाने सरपंच का साथ पूरा ग्राम पंचायत वेंकटनगर के साथ आसपास के ग्राम पंचायत के सरपंचो एवं ग्रामीणो ने साथ दिया। जिसमें प्रशासन के पास हुई शिकायत हुई, शिकायत की जांच एसडीएम अनूपपुर द्वारा करते हुए प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ के पास प्रस्तुत किया गया। जहां जिला पंचायत सीईओ ने अपने शिकायत पत्र क्रमांक 3892/19 दिनांक 3 नवम्बर को जनपद सीईओ इमरान सिद्धकी के विरूद्ध दस्तावेज सहित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को प्रेषित की गई। जहां पुलिस अधीक्षक ने विधि अनुरूप कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिसमें एसडीएम अनूपपुर के जांच प्रतिवेदन व संलग्र दस्तावेज सहित सरपंच के आवेदन पत्र को संलग्र किया गया जिसके बाद जनपद सीईओ ईमरान सिद्धकी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया।
70 हजार रिश्वत मांग जाना हुआ प्रमाणित
पूरे मामले में जहां ग्राम पंचायत वेंकटनगर सरपंच ने कलेक्टर से जनपद पंचायत जैतहरी सीईओ इमरान सिद्धकी द्वारा सचिव सुंदरलाल राठौर के माध्यम से 70 हजार रूपए मांग की शिकायत की गई, जहां कलेक्टर ने आवेदन की जांच एसडीएम अनूपपुर को सौंपा गया, शिकायत में सरपंच ने शिकायत कर बताया था की 26 अप्रैल की शाम लगभग 3.15 बजे रिश्वत के 70 हजार न देने पर ग्राम पंचायत वेंकटनगर पहुंचे, जहां पंचायत के रिकार्ड निकलवाते हुए सचिव सुंदर लाल राठौर, भृत्य रामशुभा सहित अन्य लोगो के सामने 70 हजार की बात कहते हुए जातिगत अपमानित किया था, जहां एसडीएम अनूपपुर द्वारा मामले की जांच करते हुए प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंप दिया था। जिसके बाद जांच प्रतिवेदन में सरपंच वेंकटनगर की शिकायत सत्य पाई गई।


x

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR