अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 54 हजार हो गई है, सिर्फ एक दिन में 150 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतको का आंकड़ा 700 पहुंच गया है। टाॅस्क फोर्स ने अपने अमेरिका नागरिक जो न्यूयाॅर्क या उससे सटे इलाके में है वह सरकारी निर्देषों का पालन करे और बिना वजह इधर- उधर जाने से बचने की सलाह दी है। अमेरिका में कोरोना वायरस का लगातार कहर बरपा रहा है, खासकर न्यूयाॅर्क में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है और हर दिन लोगो की मौत भी हो रही है, जिसके लिए कोरोना वायरस टाॅस्क फोर्स के सदस्यों ने उन सभी लोगो से आग्रह किया है जिन्होने पिछले हुए कुछ दिनों में शहर छोड़ दिया है, टाॅस्क फोर्स का कहना है की ऐसे लोग खुद को क्वारनटीन में रखे ताकि ताकि इस घातक बीमारी के फैलाव को रोका जा सका। न्यूयाॅर्क में मंगलवार को नोवल कोरोना वाॅयरस से 53 लोगो की जान चली गई और 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। आंकड़ो के अनुसार न्यूयाॅर्क में अब तक 210 लोगो की मौत हुई है और 25 हजार से ज्यादा मरीज है।
COVID 7- 19 : न्यूयाॅर्क में हालात बेकाबू, टाॅस्क फोर्स की अपील, खुद को करें आइसोलेट
COVID 7- 19 : न्यूयाॅर्क में हालात बेकाबू, टाॅस्क फोर्स की अपील, खुद को करें आइसोलेट
अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 54 हजार हो गई है, सिर्फ एक दिन में 150 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतको का आंकड़ा 700 पहुंच गया है। टाॅस्क फोर्स ने अपने अमेरिका नागरिक जो न्यूयाॅर्क या उससे सटे इलाके में है वह सरकारी निर्देषों का पालन करे और बिना वजह इधर- उधर जाने से बचने की सलाह दी है। अमेरिका में कोरोना वायरस का लगातार कहर बरपा रहा है, खासकर न्यूयाॅर्क में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है और हर दिन लोगो की मौत भी हो रही है, जिसके लिए कोरोना वायरस टाॅस्क फोर्स के सदस्यों ने उन सभी लोगो से आग्रह किया है जिन्होने पिछले हुए कुछ दिनों में शहर छोड़ दिया है, टाॅस्क फोर्स का कहना है की ऐसे लोग खुद को क्वारनटीन में रखे ताकि ताकि इस घातक बीमारी के फैलाव को रोका जा सका। न्यूयाॅर्क में मंगलवार को नोवल कोरोना वाॅयरस से 53 लोगो की जान चली गई और 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। आंकड़ो के अनुसार न्यूयाॅर्क में अब तक 210 लोगो की मौत हुई है और 25 हजार से ज्यादा मरीज है।

'