Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

रेत का अवैध परिवहन करते चार वाहन जब्त, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

रेत का अवैध परिवहन करते चार वाहन जब्त, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

/ by News Anuppur
अनूपपुर। लाॅकडाउन के बीच कोतवाली पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए चार वाहन जब्त करते हुए उनके खिलाफ खान एवं खनिज विकास एवं विनिमय अधिनियम 1957 क 67 की धारा (ख)  के साथ पठित 15 एवं धारा 23 के नियम 20(1), 20 (2) के तहत कार्यवाही की गई है। मामले की जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग जगहो से चारो वाहन को पकड़कर जब्त किया है। मामले की जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक अजय यादव ने बताया की 8 अप्रैल की दोपहर लगभग 12 बजे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 6988 चालक पप्पू कोल पिता कोदूलाल एवं एक बिना नंबर की ट्रेक्टर चालक सुभाष सिंह राठौर पिता मोहन लाल निवासी ग्राम बर्री को नगदहा घाट के पास से रेत का परिवहन करते देखे जाने पर उन्हे रोकते हुए उनसे पूछताछ की गई। जिस पर चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। वहीं दूसरी ओर सुबह लगभग 7 बजे सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति ने ग्राम परसवार के पास मिनी डंफर क्रमांक एमपी 65 जीए 1539 चालक कत्तू बैगा एवं ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 1375 चालक राजा सिंह गोड़ को रेत का परिवहन करते हुए रोक कर पूछताछ की गई। जहां किसी भी वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेज मौके पर नही दिखाए गए। जिस पर चारो वाहनो को जब्त करते हुए कोतवाली थाना में खड़ा कराते हुए खनिज अधिनिमय के तहत कार्यवाही की गई।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR