Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोतमा बाइक की डिक्की तोड़कर 70 हजार पार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

कोतमा बाइक की डिक्की तोड़कर 70 हजार पार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

गुरुवार, 28 मई 2020

/ by News Anuppur

कोतमा। कोतमा बाजार में बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 70 हजार पार करने वाले दो आरोपियों को कोतमा पुलिस ने 28 मई को पकड़ते हुए उनके कब्जे से 52 हजार नगद, बैंक पासबुक, एक मोबाइल फोन एवं एक बाइक को जब्त कर दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, वहीं एक आरोपी अब भी फरार है। मामले की जानकारी के अनुसार 5 मई को ग्राम चंगेरी निवासी रामावतार गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह कोतमा ग्रामीण बैंक पहुंचकर अपने खाते से 75 हजार रूपए निकाल कर 70 हजार रूपए अपने बाइक की डिक्की में रख 5 हजार रूपए का कीटनाशक दवाई खरीदने के लिए गुप्ता बीच भंडार पहुंचकर दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ा करते हुए दुकान के अंदर चला गया, जहां वापस आने पर बाइक की डिक्की टूटी मिली और उसमें रखे 70 हजार नगद गायब थे। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की पतासाजी में जुट गई थी। जहां कोतमा थाना प्रभारी द्वारा एसडीओपी के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए उप निरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे की टीम गठित की गई। जहां टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसी फुटेज की जांच करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई। वहीं सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पूर्व में हुए इसी तरह की घटनाओं को जोड़ते हुए उसमें शामिल आरोपियों की तलाष में पुलिस ने शहडोल, सीधी, अनूपपुर, खमरौध, देवगवां, केषवाही एवं भोलगढ़ पहुंच सीसी टीवी में कैद आरोपियों की पहचान कराई गई। जिसमें उनकी पहचान अरविंद कुमार पिता प्रताप सिंह पत्थलगांव जिला जसपुर, जितेन्द्र उर्फ जित्तू कंजर, रामनारायण उर्फ मग्घू पिता सीताराम कंजर निवासी भोलगढ़ अनूपपुर के रूम में की गई। जिनका मोबाइल नंबर लेते हुए पुलिस ने उनका लोकेशन घटना दिनांक को कोतमा में होने का मिलान किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों के केषवाही में होने की सूचना पर दबिष दी, जहां से आरोपी अरविंद कंजर एवं रामनारायण उर्फ मग्घू कंजर को पकड़ते हुए पूछताछ की गई, जहां पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रामावतार गुप्ता के बैंक से रूपए निकालने के बाद से उसका लगातार पीछा कर रहे थे, जहां उन्होने रामावतार गुप्ता को बाइक में रूपए डालते देखा लिया था और मौका पाते ही बाइक की डिक्की तोड़कर रूपए निकाल कर भाग निकलने का जुर्म स्वीकार किया गया। वहीं पुलिस अब तीसरे फरार आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू कंजर की तलाश में जुटी हुई है।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR