Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

लॉकडाउन पर चचाई के युवा दीनहीन, निराश्रित,असहाय, दिव्यांगजनो सहित प्रवासी मजदूरों को दोनों पहर उपलब्ध करा रहे पका हुआ भोजन

लॉकडाउन पर चचाई के युवा दीनहीन, निराश्रित,असहाय, दिव्यांगजनो सहित प्रवासी मजदूरों को दोनों पहर उपलब्ध करा रहे पका हुआ भोजन

रविवार, 3 मई 2020

/ by News Anuppur


चचाई कोरोना वालेन्टियरों का अतुलनीय योगदान,  समाजसेवियों ने बटाया हाथ
चचाई। वैश्विक महामारी कोरोना को फैलने से रोकने के लिये देश भर में किये गए लाकडाउन  पर मजदूरों दीनहीन, निराश्रित, असहाय, दिव्यांगजनो सहित गरीब वर्ग भी परेशान है। ऐसे में मानव सेवा के लिये चचाई युवाओं की टोली ने बस स्टैंड स्थित प्राथमिक विद्यालय में पण्डित दीनदयाल जनता रसोई का 3 अप्रैल को शुभारंभ करते हुये जरुतत मंदो को बैठालकर भोजन कराना शुरू किया, लेकिन
प्रशासन ने लॉकडाउन के व शोसल डिस्टेंशिंग के निर्देशों का पालन करने हेतु भोजन के पैकेट जरुरत मंदो के घरों तक पहुंचने के निर्देश दिए। प्रशासन ने इस कार्य मे लगे सभी युवाओं को कोरोना वलियन्टर्स का पास जारी करते हुए सहयोग प्रदान किया। शुरू में कोरोना वलियन्टर्स ने आपस मे राशि एकत्रित करते भोजन पहुंचना शुरू किया बाद में इस कार्य में समाजसेवीयों ने भी बढ़ चढ़कर सहयोग किया। किसी ने अन्नदान तो किसी ने सब्जी तो किसी ने नगद सहयोग कियाा। जिससे जनता रसोई सतत रूप से भोजन पका लोगों के घरों में पहुंचना अनवरत जारी है।
प्रतिदिन कार्यकर्ता हजारों लोगों को उपलब्ध करा रहे दोनों पहर का भोजन 
प्रतिदिन हजारों लोगों को दोनों पहर भोजन पकाकर उनके घरों तक पहुंचाना आसन नही था, लेकिन कोरोना वलियन्टर्स की इस टीम में हर दिन नई ऊर्जा के साथ पूरे सेवा भाव से डटे है। एक बात खास रही कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने वाहनों में अन्न का संग्रहन कर लोगों के घरों तक पहुंचाते रहे साथ ही प्रतिदिन एक राज्य से दूसरे राज्य होकर अपने घरों को जाने वाले राहगीरों को भी यहां भोजन कराया जाता रहा।
भातीय मजदूर संघ ने किया सम्मान
चचाई के कोरोना वलियन्टर्स के प्रतिदिन के इस पुण्य कार्य को सतत करते हुये देख मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारियों की शाखा से सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पण्डित दीनदयाल जनता रसोई पहुंचकर प्रत्येक कार्यकर्ता को गमछा प्रदान कर उनका सहयोग करने के साथ ही एक दिन दोनों पहर के भोजन में व्यय होने वाली राशि का भी सहयोग किया, कोरोना वलियन्टर्स ने इस सहयोग व हौसला बढाने के लिये उनका ह्रदय से धन्यवाद दिया।
इनका अतुलनीय है योगदान
लॉक डाउन के दौरान  3 अप्रैल आज से लगातार  कोरोना वॉलिंटियर्स के रूप में अपना अमूल्य सहयोग  प्रदान करने वालों में भाजपा नेता मानेंद्र सिंह, समाजसेवी धीरेन्द्र सिंह, मीडिया से राजनारायण द्विवेदी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी, विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह राजा, पूर्व केल्हौरि सरपंच रामपाल सिंह लहरू, नवीन महाडिक, उमेश वर्मा, शिव नट, वीरेंद्र श्रीवास, संजू कछवाहा, राजेंद्र बर्मन, इरफान खान, विकास शर्मा, सुमित मेश्राम, गौरव लखेरा, हेमू सिंह,अंकित सेन, राजेश लखेरा, गोलू बरगनिया, कमलभान बर्मन, रज्जन गुप्ता, ओंकार सारथी, नीरज चिह्टोल, नकुल मंसूरी संदीप जलतारे,अभिनाश यादव, इरसाद खान, रमेश गुप्ता, रामपाल सिंह, राजकिशोर सिंह, पिंटू केवट, पंकज गुप्ता, सूरज रॉय, दिनेश कोल, बबलू कोरी, विजय मिश्रा, गोविंद दुवेदी, अजीत यादव, राजेश यादव, सौरभ सिंह, मुकेश पटेल, संदीप गुप्ता, प्रकाश कुशवाहा है। 
'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR