Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोरोना वायरस के चलते फीका रहा ईद का जश्न, लोगो ने घर में ही पढ़ी नमाज

कोरोना वायरस के चलते फीका रहा ईद का जश्न, लोगो ने घर में ही पढ़ी नमाज

सोमवार, 25 मई 2020

/ by News Anuppur


सोशल मिडिया, फोन एवं विडिओकॉल के माध्यम से एक दूसरे को दी बधाई
अनूपपुर। जिले भर में सोमवार को ईद मनाई गई। हालांकि, इस साल कोरोनावायरस के चलते ईद के दौरान कहीं भी रौनक नजर नही आई। वहीं लाॅकडाउन के चलते कहीं भी सामूहिक नमाज नही पढ़ी गई और लोग घरो पर ही रहे। इतना ही नही कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियमो का पूर्णतया पालन कर धर्मगुरूओं की अपील पर लोगो ने अपने-अपने घरों पर ही परिवार के साथ ईद मनाई। वहीं जिले के ईदगाह व मस्जिदों के आसपास सन्नाटा पसरा रहा। जहां मस्जिदों में रहने वाले चार से पांच लोगो ने ही मस्जिदों में नमाज पढ़ी। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए जगह-जगह तैनाज रहे। वहीं जिले भर में ईद के त्यौहार के लिए लोगो सहित अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों ने सोषल मीडिया व फोन व वीडियों काॅल के माध्यम से एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दिए।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR