Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

मोबाइल ऐप Tik-Tok, लाइकी व अन्य एप्लीकेशन बैन करने आदित्य ने PM को लिखा पत्र

मोबाइल ऐप Tik-Tok, लाइकी व अन्य एप्लीकेशन बैन करने आदित्य ने PM को लिखा पत्र

सोमवार, 25 मई 2020

/ by News Anuppur

कोतमा। मोबाइल ऐप टिक-टाॅक, लाइकी व अन्य एप्लीकेशन को बैन करने के लिए आदित्य मिश्रा कोतमा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने बताया की आज युवा वर्ग सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में मोबाइल ऐप टिक-टाॅक, लाइकी व अन्य एप्लीकेशन का उपयोग पर अश्लीलता, अभद्रता एवं धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले संदेश को प्रस्तुत कर रहे है। जिसके कारण देश का भविष्य अंधकार में जा रहा है, जिस पर जल्द ही काबू नही पाया गया तो देश के युवा बर्बाद हो जाएगें। आदित्य मिश्रा ने बताया कि युवाओं को ढाल बनाकर देश की अखंडता व भारत की संस्कृति को खंडित करने का षड्यंत्र है। कुछ दिनों पहले देश के कई विश्वविद्यालयों में देश विरोधियों वामपंथियों द्वारा स्त्री का वेश धारण कर देश की एकता, अखंडता, संस्कृति व सभ्यता को ध्वस्त करने का संदेश सड़कों पर उतर कर दिया गया था और इसी वामपंथी विचारधारा का को लेकर चीन द्वारा बनाया गया मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने युवाओं को ढाल बनाकर देश की संस्कृति सनातन धर्म पर घात व एकता को तबाह करने का प्रयास किया जा रहा है, इन दिनों भारत में टिक-टॉक, लाइकी व अन्य एप्लीकेशन को सबसे ज्यादा युवा वर्ग इस्तेमाल कर सस्ती लोकप्रियता की चाह रख रहा है, जो आगे आने वाले समय में देश के लिए अभिशाप साबित हो सकता है।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR