Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

पुलिस को देख भागते समय देशी कट्टा से की हवाई फायर, आरोपी गिरफ्तार

शनिवार, 13 जून 2020

/ by News Anuppur

अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 जून की दोपहर डी ओसीएम से कुछ ही दूरी पर अमरकंटक शहडोल मुख्य मार्ग में आने जाने वाले लोगो को कट्टा दिखाकर भय फैलाने की सूचना पर चचाई पुलिस ने घेराबंदी किया गया, 32 वर्षीय युवक पुलिस को देखते हुए मोटर साईकिल से भागते हुए कट्टे से हवाई फायर किया, इस दौरान नाले के मोटर साईकिल फिसल कर गिर जाने पर पुलिस ने अनिल कुमार श्रीवास्तव को पकड़ा , जिसके खिलाफ पुलिस ने बिना नंबर की मोटर साईकिल जब्त करते हुए उसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा सहित एक 8 एमएम की कारतूस जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

मामले की जानकारी के अनुसार डी ओसीएम के पास शहडोल मुख्य मार्ग में आने जाने वाले लोगो को कट्टा दिखाकर धमकाने की सूचना मुखबिर से मिली, जहां सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चचाई आर.बी. सोनी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, अस्तीक खान, संजय खल्को, सहायक उपनिरीक्षक देवराज सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक सुखीनंद यादव, केशरी प्रसाद, आरक्षक सुखसेन कोल, राजेन्द्र सिंह राठौर एवं अरविंद परमार को भेजा गया। वहीं ओसीएम से देहवरा रोड की ओर मुख्य मार्ग के किनारे एक व्यक्ति जो पुलिस को देखकर मोटर साईकिल से जंगल की तरफ भागते हुए कट्टे से हवाई फाॅयर कर दिया और नाले के पास मोटर साईकिल से गिर गया, जहां आरोपी मोटर साईकिल छोड़ भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा, वहीं पुलिस की पूछताछ पर उसने अपना नाम अनिल कुमार श्रीवास्तव पिता गणेश प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी क्वाटर नंबर ओबी 65 रेलवे काॅलोनी वार्ड क्रमांक 5 अमलाई जिला शहडोल को होना बताया। जिसके पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR