Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कल मुख्यमंत्री श्री चौहान 302 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे

रविवार, 6 सितंबर 2020

/ by News Anuppur

आज 200 बेड क्षमता के जिला चिकित्सालय, एकलव्य विद्यालय में आधुनिक सुविधायुक्त 

आडिटोरियम सहित 117.43 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर मार्ग सहित 184.74 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज सोमवार 7 सितम्बर को अनूपपुर आगमन होगा। अनूपपुर के अल्पप्रवास के दौरान मुख्यमंत्री चौहान द्वारा 302.17 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। श्री चौहान जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सशक्त करने हेतु जिला चिकित्सालय भवन में 17.29 करोड़ लागत से 200 बेड क्षमता के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। अनूपपुर शहर में 12.01 करोड़ की लागत से रेल्वे ओवर ब्रिज कार्य का शुभारम्भ एवं 1.09 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय में आधुनिक सुविधायुक्त ऑडिटोरीयम निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किया जाएगा।
इसके साथ ही आपके द्वारा 15 ग्रामों में 16.79 करोड़ की लागत से बनने वाली आवर्धन नल जल योजना की सौगात दी जाएगी। उक्त नल जल योजना से बीड़, बकही, धिरौल, चोलना, पड़रिया, फुनगा, पटनाकला, दैखल, कुशियरा, कदमटोला, छिल्पा, बेंदी, पसला, बदरा, पडौर के ग्रामीण जनो को घरों में नल सुविधा के माध्यम से शुद्ध जल की प्राप्ति होगी। सिंचाई सुविधा में विस्तार हेतु धनपुरी एवं चोलना में 20 करोड़ 59 लाख लागत की सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्राम कुकुरगोड़ा एवं हर्री में गौशाला भवन, सोनमौहरी में नर्सरी निर्माण के कार्यों के साथ-साथ 48 करोड़ 39 लाख लागत से एमआरएल 5-एनएच 43 से बम्हनी तथा जैतहरी-महुदा-परासी-जमुना सड़क निर्माण कार्य की सौगात अनूपपुर को प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर लंबाई 40.60 किमी लागत 68.04 करोड़, कोतमा जैतहरी राजेंद्रग्राम मार्ग लम्बाई 52.20 किमी लागत 115.25 करोड़, बाल सम्प्रेषण गृह अनूपपुर लागत 0.91 करोड़ तथा 54 लाख लागत से ग्राम कोलमी एवं बकेली में निर्मित गौशालाओं कुल 184.74 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार 7 सितम्बर को दोपहर 3.15 बजे अनूपपुर आएगें। मुख्य आतिथ्य में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर प्रांगण में उक्त 302.17 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, म.प्र. शासन बिसाहूलाल सिंह द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री आदिम जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य विभाग कुमारी मीना सिंह, सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्रि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR