Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

एक ही दिन कोतमा थाना पहुंची चोरी की तीन शिकायते

एक ही दिन कोतमा थाना पहुंची चोरी की तीन शिकायते

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

/ by News Anuppur


पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी का समान किया जब्त
कोतमा।
कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत 8 अक्टूबर को तीन घरों से हुई चोरियों के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी किए गए सामानों को जब्त कर धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

मामले की जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को तीन अलग-अलग घरों में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें उदय चंद सोनी पिता संतोष सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 ने बताया कि 5 अक्टूबर की शाम 7 बजे आइसक्रीम बनाने वाली मशीन का ऊपरी हिस्सा अनुमानित कीमत लगभग 5 हजार को छत पर रखा था, सुबह उठने पर देखा तो मशीन गायब थी। दूसरी शिकायत अजय तोमर पिता विनोद कुमार निवासी वार्ड क्रमांक 3 ने दर्ज कराई, जिसमें उन्होने बताया मेरे घर के आंगन में बने पूजा स्थल पर रखी पीतल की मूर्ति 4 नग, 2 छोटी पूजा प्लेट, दो पीतल की घंटी, पीतल का सिंहासन व भगवान लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति कीमत 5000 को 7 अक्टूबर की रात अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया, वहीं तीसरी चोरी की शिकायत अमित शिवहरे पिता पुरूषोत्तम उम्र 28 वर्ष निवासी कोतमा ने दर्ज कराई, जिसमें उन्होने बताया कि 8 अक्टूबर की रात उसके नए मकान से एक मोबाइल कीमत 10 हजार अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। एक ही दिन में तीन अलग-अलग स्थानों से पहुंची चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मामले की विवेचना करते हुए अज्ञात चोरी की पतासाजी करने में जुट गए। जहां 9 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेह के आधार पर सोनू पनिका पिता हीरालाल पनिका उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 भट्टीटोला कोतमा एवं अर्जुन गोंड पिता विजय गोंड उम्र 19 वर्ष निवासी बिजुरी माइनस पुलिया के पास को पकड़ते हुए सख्ती के साथ पूछताछ की गई, जहां दोनो आरोपियों ने उक्त तीनों स्थानो पर चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे से चोरी का समान जब्त करते हुए कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आर.के. बैस, सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह बैस, सहायक उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, आरक्षक कृपाल सिंह, संजय द्विवेदी, पिंकी दुबे शामिल रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR