Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

आरक्षक सहित अनाधिकृत व्यक्तियों से परेशान ट्रक एसोसिएशन ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

आरक्षक सहित अनाधिकृत व्यक्तियों से परेशान ट्रक एसोसिएशन ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

/ by News Anuppur


परिवहन चेकपोस्ट रामनगर में इंट्री के नाम पर अवैध वसूली
त्रिनेश मिश्रा,राजनगर।
परिवहन चेकपोस्ट रामनगर मे पदस्थ कर्मचारी आरक्षक ऋतु शुक्ला, रावेन्द्र मिश्रा, रविन्द्र तिवारी एवं अनाधिकृत व्यक्ति लोकेंद्र शर्मा, महेंन्द्र शर्मा उर्फ बंशीधर, तोमर बंधू के माध्यम से ट्रक मालिको से की जा रही पैसों की अनैतिक वसूली, लूट व गाल-गलौज किए जाने की शिकायत 5 अक्टूबर को क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन डोला द्वारा रामनगर थाने में दर्ज कराई है। जिस पर ट्रक एशोसिएशन ने विगत वर्ष से की जा रही लगातार शिकायत के बाद भी अवैध वसूली कर्ताओं के ऊपर कार्यवाही नही किए जाने पर उनके द्वारा ट्रक मालिको व चालको का शोषण किए जाने का आरोप लगाया गया है। 

अवैध वसूली के रखे गए अनाधिकृत व्यक्ति

क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स, ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन डोला ने शिकायत में बताया कि रामनगर चेक पोस्ट की पूरी व्यवस्था महिला आरक्षक ऋतु शुक्ला के जिम्मे है, जिस कारण ऋतु शुक्ला, रावेन्द्र मिश्रा, रविन्द्र तिवारी एवं प्राइवेट व्यक्ति लोकेंद्र शर्मा, महेन्द्र शर्मा उर्फ बंशीधर, तोमर बंधू व अन्य को अनाधिकृत रूप से चेकपोस्ट में रखकर वहां से गुजरने वाले ट्रकों से इंट्री के नाम पर अवैध वसूली करते है। जिन पर प्राइवेट व्यक्तियों पर अपराधिक अपराध दर्ज करने की मांग की गई है। 

चेकपोस्ट में प्राइवेट व्यक्तियों का थाने में नही रिकार्ड

चेकपोस्ट रामनगर में चेक पोस्ट प्रभारी आरक्षक ऋतु शुक्ला द्वारा झांसी, उत्तर-प्रदेश, ग्वालियर, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों व अन्य जिलो के प्राइवेट लोगो को चेकपोस्ट में अनाधिकृत रूप से रखा गया है, जहां इंट्री के नाम पर अवैध वसूली करते है उन सभी व्यक्तियों का रामनगर थाना में किसी भी प्रकार का कोई रिकार्ड नही है, जिस पर उक्त लोग संदिग्ध रूप से रहकर यहां अवैध वसूली कर रहे है, जिस पर सभी प्राइवेट लोगो का थाना रामनगर में जानकारी शपथ पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्रजैसी जानकारी होना रामनगर थाना में दी जाना अनिवार्य है।

 जुगाड़ से जमे आरक्षक, करा रहे वसूली

परिवहन चेक पोस्ट रामनगर तिराहा अंतर्गत झिरियाटोला, डोला, आमाडांड(बरतराई व रामनगर आते है। इन सभी की जिम्मेदारी आरक्षक ऋतु शुक्ला पर है, लेकिन इनके द्वारा रखे गए अनाधिकृत व प्राइवेट व्यक्तियों को ट्रको से इंट्री के नाम पर अवैध वसूली का ठेका दिया गया है। जो रात के समय उक्त प्राइवेट व्यक्ति शराब पीकर वाहन चालक के पास वैद्य दस्तावेज होने के बावजूद अवैध पैसों की मांग की जाती है और रूपए नही देने पर ट्रक ड्राइवरों के साथ मारपीट व गाली-गलौज करते है। जानकारी के अनुसार आरक्षक ऋतु शुक्ला बीते 2 वर्षो से रामनगर चेक पोस्ट में अपना कबजा जमाए हुए बैठी है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR