Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur: जिले में स्वीकृत 18 निर्माण कार्यो की स्थिति अवगत कराने मंत्री बिसाहूलाल ने कलेक्टर को दिए निर्देश

Anuppur: जिले में स्वीकृत 18 निर्माण कार्यो की स्थिति अवगत कराने मंत्री बिसाहूलाल ने कलेक्टर को दिए निर्देश

शुक्रवार, 21 मई 2021

/ by News Anuppur

प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत हुए कार्यो की धीमी गति की मांगी जानकारी

अनूपपुर। जिले में मुख्यमंत्री की घोषणा के फलस्वरूप प्राथमिका के आधार पर स्वीकृत हुए 18 निर्माणाधीन कार्य धीमी गति से चलने के संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 21 मई को कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिख कर निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने संबंधी निर्देश दिए गए है। 

मंत्री बिसाहूलाल ने इन 18 निर्माण कार्यो जिनमें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 200 बेड का विस्तारीकरण, शहर मंे फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण, ग्राम चोलना में सिंचाई उद्वहन योजना, जैतहरी-धुरवासिन-परासी-जमुना-कोतमा पहुंच मार्ग, चोलना-धनपुरी जलाशय, धनपुरी जलाशय एवं चोलना स्टापडेम निर्माण कार्य, अनूपपुर विधानसभा के ग्राम चोलना एवं पडोर के मध्य सोन नदी पर पुल निर्माण, अनूपपुर शहर के बाईपास निर्माण, पुल-पुलिया एवं ओवर ब्रिज के संबंध में, अनूपपुर सामतपुर-हर्री मार्ग तिपान नदी पर पुल एवं रोड निर्माण, बैगा बाहुल्य क्षेत्र में 72 लाख की लागत से विद्युतीकरण, अनूपपुर जिले में स्वीकृत नलजल योजनाओं के संबंध में, जिले में गौशाला निर्माण की स्वीकृत राशि के संबंध में, विद्यालय विकास निधि में क्योंटार, मौहरी तथा हर्री में स्वीकृत राशि संबंधी, जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत चेक डेम एवं विभिन्न निर्माण कार्य, कोविड-19 के समय विधायक निधि से स्वीकृत के उपयोग संबंधी, लोक निर्माण एवं सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल भवन- अतिरिक्त कक्ष निर्माण, साधवा ग्राम में विधायक निधि से स्वीकृत पुल निर्माण संबंधी तथा अमरकंटक में पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत राशि एवं निर्माण की प्रगति के संबंध में निर्माण कार्यो की धीमी गति एवं उक्त कार्यो की समीक्षा कर अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए है। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR