Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम चिल्हारी मे चलाया गया जन जागरूकता अभियान

जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम चिल्हारी मे चलाया गया जन जागरूकता अभियान

शुक्रवार, 21 मई 2021

/ by News Anuppur


माक्स का वितरण, सेनेटाइजर का छिड़काव एवं वैक्सीन लगवाने कर रहे लोगो को प्रेरित

उमरिया, (मानपुर) /रोहित मिश्रा। जन अभियान परिषद जिला उमरिया अंतर्गत ग्राम चिल्हारी में कोरोना वालेंटियरयो की बैठक अयोजिय की गई। बैठक में सभी ग्राम के वालेंटियर ने शामिल होकर माक्स का वितरण, सेनेटाइजर का छिड़काव एवं वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित करने का कार्य एवं जन जागरण का कार्यक्रम जन अभियान परिषद के तत्वाधान में किया गया। इस आयोजन में आरआई  शिव मूर्ति सरल, हल्का पटवारी अनमोल सिंह, ग्राम पंचायत सरपंच  दिनेश कोरी, सचिव सुखदेश श्रीवास्तव, नितेश मिश्रा, विनय सिंह/बेटू,  अमृतलाल जयसवाल, विकास श्रीवास्तव, राजर्षि मिश्रा उपस्थित रहे।

ग्राम चिल्हारी में कोरोना वालेंटियर के आयोजित बैठक में ग्राम टिकुरी के कोरोना वालेंटियर रविराज सिंह, शरद तिवारी, ग्राम दमोह के चंदन त्रिपाठी, कपीस मिश्रा, ग्राम चंदवार के अंकित पयासी, ग्राम बड़चड़ से राकेश विशकर्मा एवं अमरपुर खंड के कोरोना वालेंटियर उपस्थित रहे। 

बैठक में रोको टोको अभियान, अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर अंकुश लगाया गया। राजस्व अधिकारी शिव मूर्ति सरल, हल्का पटवारी अनमोल सिंह एवं सचिव सुखदेश श्रीवास्तव सरपंच दिनेश कोरी ने नागरिकों से कोरोना जांच कराने तथा 18 साल से ऊपर के युवाओं को टीकाकरण के लिए स्वयं के मोबाइल से ऑनलाइन पंजीयन कराने का आग्रह किया गया तथा ग्राम चिल्हारी में रोको टोको अभियान चलाकर अनावश्यक घूम रहे लोगों पर अंकुश लगाने के साथ सप्ताहिक बाजार जो व्यापारी दुकान संचालित कर रहे थे उन्हें बंद करवाया गया। और आगे हिदायत दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR