Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

जनसंवाद कर अनूपपुर पुलिस भयमुक्त वातावरण बनाने पहुंच रही जन-जन तक

जनसंवाद कर अनूपपुर पुलिस भयमुक्त वातावरण बनाने पहुंच रही जन-जन तक

मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

/ by News Anuppur


समस्याओं को सुन मौके पर ही निराकरण करने का किया जा रहा प्रयास

अनूपपुर। जिले में आमजन को भयमुक्त एवं अपराधमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा थाना प्रभारियों, बीट प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना, बीट अंतर्गत आने वाले नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आमजन से संवाद स्थापित कर नागरिकों से ही ग्रामीण या नगरीय क्षेत्रों में घटने वाली अवैध गतिविधियों के संबंध में जनसंवाद कर चर्चा करते हुए समाज में घटित होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए। 

जिस पर थाना प्रभारियों द्वारा किए जा रहे जन संवाद में आम नागरिको से वर्ता करके उनकी समस्याओं को सुना जाकर मौके पर ही निराकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है। जनसंवाद में डॉयल 100 का सद्उपयोग करने, नशा मुक्त रहने, नशे से होने वाले आर्थिक, सामाजिक व मानसिक दुष्परिणामों की जानकारी दी जाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा कोविड की गईड लाइन की जानकारी, सायबर क्राईम, महिला संबंधी अपराधों की जानकारी, शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्प लाईन जैसे महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 डॉयल करने के सुझाव दिए जा रहे है। जन संवाद के दौरान ग्राम रक्षा समिति व नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों से चर्चा कर क्षेत्र में आये बाहरी व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। जन संवाद मे आगामी त्यौहारों के संबंध में शासन द्वारा निर्धारित कोविड नियमों की गईडलाईन का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाए जाने के सुझाव दिए जा रहे है।

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु पुलिस कर रही निगरानी

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगभग 18 महीने बंद स्कूल कॉलेज के प्रारंभ होने पर छात्र-छात्राएं निर्भय होकर स्कूल व कॉलेज आना जाना कर सके एवं उन्हे भयविहीन वातावरण मिले इस उद्देश्य से अनूपपुर पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा थाना स्तर पर प्रत्येक बीट प्रभारी व बीट के कर्मचारियों को स्कूल व कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों की कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया है साथ ही छात्र-छात्राओं से जनसंवाद कर जागरूकता लाने हेतु अभियान प्रारंभ किया गया है। 

इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारियों , बीट प्रभारियों द्वारा स्कूल व कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं से संवाद करके उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्याओं को जानने का प्रयास किया जा रहा है व छात्र-छात्राएं निर्भय होकर स्कूल, कॉलेज में आ जा सके। इसके लिए सादे कपड़ो में पुलिस कर्मचारी तैनात कर निगरानी भी कराई जा रही है। इस अभियान में बीट प्रभारियों एवं महिला पुलिस अधिकारियों के मोबाइन नंबर भी उपलब्ध कराए जा रहे है। इसके साथ महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर, यातायात नियमों की जानकारी, नशा मुक्ति, बच्चों को लैगिक शोषण, पाक्सो एक्ट व विशेष सुरक्षा के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए जा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR