Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

तीन सट्टा किंग सहित 9 सटोरियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध, 8 गिरफ्तार

तीन सट्टा किंग सहित 9 सटोरियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध, 8 गिरफ्तार

मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

/ by News Anuppur

1 लैपटॉप, 19 मोबाईल, 6 सिमकार्ड एवं सट्टे में करोड़ो के लेनदेन संबंधी दस्तावेज जप्त

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा जिले में आईपीएल सट्टे के अवैध कारोबार के खिलाफ 4 अक्टूबर को कोतमा एवं भालूमाड़ा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संभाग के आईपीएल सट्टा के 3 किंग सहित 10 अन्य सटोरियों पर कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 1 लैपटॉप, 19 मोबाइल, 6 सिमकार्ड एवं सट्टे में हुए करोड़ो के लेने देन संबंधी दस्तावेज जब्त करते हुए उनके खिलाफ 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

मामले की जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष कार्ययोजना बनाते हुए सट्टे के अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हांकित किया गया तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु 10 टीमों का गठित कर अलग-अलग स्थानों के लिए बनाई गई तथा सूचना के आधार पर 4 अक्टूबर को थाना कोतमा एवं भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत आईपीएल के क्रिकेट मैच के समयावधि में रात्रि लगभग 9 से 10.30 के बीच पुलिस की 10 टीमों द्वारा रेड की कार्यवाही की गई। जिस पर अरूण कुमार जोशी निवासी रेस्ट हाउस रोड कोतमा के कब्जे से 2 नग मोबाईल एवं सट्टा के संबंध में अन्य दस्तावेज, राजा खान उर्फ  शहवाज खान पिता सब्बीर खान निवासी इस्लामगंज कोतमा के कब्जे से 1 लैपटॉप, 1 मोबाईल एवं सट्टा के संबंध में अन्य दस्तावेज, गोविंद सिंह पिता पूरन सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 11 जमगांव थाना कोतमा के कब्जे 1 नग मोबाईल एवं सट्टा के संबंध में अन्य दस्तावेज, वसीम अहमद पिता सलीम अहमद निवासी वार्ड क्रमांक 11 दफाई नंबर 3 भालूमाड़ा के कब्जे से 6 नग मोबाईल एवं सट्टा के संबंध में अन्य दस्तावेज, आशीष श्रीवास्तव पिता स्व. यज्ञनारायण श्रीवास्तव निवासी चचाई रोड अनूपपुर वर्तमान निवासी जमुना कॉलरी कोतमा के कब्जे से 4 नग मोबाईल एवं सट्टा के संबंध में अन्य दस्तावेज जप्त करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

जहां गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य 4 के खिलाफ जिनमें ललित कुमार तिवारी निवासी जमुना कॉलरी थाना भालूमाड़ा, आकाश साहू निवासी रेस्ट हाउस के पास कोतमा, मो. सादिक पिता अली अहमद निवासी वार्ड क्रमांक 15 थाना कोतमा तथा मो. वसीम कुरैशी पिता नकीम कुरैशी वार्ड क्रमांक 8 इस्लामगंज कोतमा को आरोपी बनाया गया है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है।

तीन सट्टा किंग को सतना से किया गया गिरफ्तार

संभाग में अवैध सट्टे के किंग के रूप में सोहरत रखने वाले हेमू उर्फ  प्रवीण जायसवाल की गतिविधियों के संबंध में सूचना प्राप्त होने तथा वह जिले से बाहर अन्यत्र स्थान से अवैध सट्टे का संचालन करने तथा अनूपपुर के स्थानीय सटोरियों के सम्मिलित होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम गठित की गई। जहां टीम द्वारा गिरफ्तार सटोरियों से पूछतांछ पर पुष्टि हुई की हेमू उर्फ प्रवीण जायसवाल अपने सहयोगियों के साथ सतना से सट्टे के अवैध गतिविधियों को संचालित कर रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा सतना पहुंचकर दबिश देते हुए हेमू उर्फ प्रवीण जायसवाल निवासी थाना कोतमा, सुशील जोशी निवासी रेस्ट हाउस के पास कोतमा, नीरज सोनी निवासी कोतमा को हिरासत में लिया गया, जिनके कब्जे से 5 मोबाईल, 6 सिमकार्ड सट्टा पर्ची की डायरी एवं सट्टे से संबंधित अन्य दस्तावेज जप्त किये गये है। जिसमें आनलाईन आईपीएल सट्टे के हिसाब-किताब का विवरण दर्ज है। आरोपियों द्वारा प्रतिदिन लगभग 35 से 40 लाख से अधिक का अवैध सट्टा खिलाया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ हेतु विशेष टीम गठित है। पूछताछ एवं कॉल रिकार्ड के आधार पर अनूपपुर, शहडोल, कटनी, जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर से तार जुड़े होने की बात सामने आई है। जिसका परीक्षण कर सभी संभावित आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक अमिता सिंह, सुबेदार वीरेन्द्र कुमरे, सुबेदार अमित विश्वकर्मा, थाना प्रभारी कोतमा, राकेश कुमार बैस, थाना प्रभारी भालूमाड़ा जोधन सिंह, उपनिरीक्षक सोने सिंह परस्ते, संजय खलको, सोनम सोनी, सायबर सेल आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR