अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलाई बसंतपुर दफाई में 3 दिसम्बर को राकेश कुमार स्वीपर पिता हरि प्रसाद उम्र 38 निवासी बसंतपुर दफाई अपने घर के सामने से आने जाने वाले राहगीरों को धारदार हथियार (बंका) लेकर चमकाते पाए जाने की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 25 (2) आम्र्स एक्ट के कार्यवाही की गई।
वहीं कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वीपर मोहल्ला पुलिया के पास लक्ष्मण चौधरी पिता दशरू चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी एलआईसी के पीछे कोतमा जो कि आने जाने वाले लोगो को चाकू दिखाकर चमकाने, जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाक चौक जैतहरी आम रोड व सार्वजनिक स्थान पर राहगीरों को धारदार हथियार (बका) से चमकाने पर मोतीलाल चौधरी पिता भजना चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 पुरानी बस्ती को व फाटक टोला जैतहरी स्कूल के सामने आम रोड में बका लहराते हुए लोगो को डराने व धमकाने की सूचना पर पुलिस ने राकेश कोल पिता बोड्डा कोल उम्र 38 वर्ष निवासी फाटक टोला को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से धारदार हथियार जब्त कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें