Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

पुष्पराजगढ़ के पहुंच विहीन क्षेत्र में ग्रामीणों को कोविड़ टीका लगाने पहुंची मोबाइल टीम

पुष्पराजगढ़ के पहुंच विहीन क्षेत्र में ग्रामीणों को कोविड़ टीका लगाने पहुंची मोबाइल टीम

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

/ by News Anuppur

फोन से मिली सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने लोगो को प्रेरित कर लगाया टीका

अनूपपुर। जिले कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जहां जिला प्रशासन लगातार प्रयास रत है, जिसके लिए दूरस्थ व पहुंच विहीन ग्रामीण क्षेत्रो में मोबाइल टीम के माध्यम से घर पहुंच कर लोगो को वैक्सीनेट किया जा रहा है तो मोबाइल टीम भी ग्रामीणों में वैक्सीनेशन को लेकर फैली भ्रांति को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। एैसा ही एक मामला पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया के ग्राम कुम्हरवार स्थित रामघाट तिराहा का है, जहां के ग्रामीणों के लिए बनाए गए हर्रई-खाटी वैक्सीनेश सेंटर दूर होने के कारण 17 लोगो ने कोरोना टीकाकरण का पहला व दूसरा डोज नही लगवाया था, जिसकी सूचना वेरीफायर कोतमा शकुन्तला सिंह परस्ते ने फोन के माध्यम से एनएचएम में पदस्थ टीकाकरण शाखा के जिला डाटा मैनेजर जय कुमार कहार को दी गई, जिन्होने तत्काल पुष्पराजगढ़ के डाटा इंट्री ऑपरेटर कैलाश उइके एवं अजय यादव के माध्यम से मोबाइल टीम को सूचना दी गई। जहां सूचना मिलते ही मोबाइल टीम में एलएचव्ही सरला खैरवार, सुपरवाइजर तीजा देवी, एएनएम चक्रवती मरावी, प्रेमवती, आशा कार्यकर्ता सरस्वती चौधरी लगभग 35 किमी दूर ग्राम कुम्हरवार के रामघाट तिराहा पहुंच कर वहां के लोगो को जागरूक कर टीकारण को लेकर फैली भ्रांति दूर करते हुए 3 ग्रामीणों को कोरोना का पहला डोज एवं 14 लोगो को दूसरा डोज जिनमें पूजा सिंह परस्ते, शशि सिंह परस्ते, पालन सिंह, मीरा बाई, धनिया बाई, सुमित्रा बाई, कौशिल्या पेन्द्रो, धेनी पेन्द्रो, फूल सिंह मरावी, प्रीति मरावी, मानवती बाई परस्ते, प्रेमलता बाई, रूग्गी बाई, गणेश परस्ते, युवराज ङ्क्षसह एवं चुन्ने लाल यादव को टीका लगाया गया। 

वहीं जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर बनाए वैक्सीनेशन सेंटर में सप्ताह के सातों दिन ड्यूटी कर रहे वेरीफायर (सीएचओ), एनएनएम, वालंटियर, आशा कार्यकर्ता, वॉलेनटियर अपनी पूरी तन्यमता से लगे हुए है। लेकिन जिले में 206 कोविड़ वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने लोग ही नही पहुंच रहे है, जिसमें पंचायत द्वारा लोगो को जागरूक कर लोगो को नही लाया जा रहा है, जिसके कारण जिले में वैक्सीनेशन की कार्य प्रगति धीमी गति से प्रतिदिन 10 से 15 हजार लोगो को लग पा रही है। जिसमें जिले के हेल्थ ब्लॉक पुष्पराजगढ़ का कार्य प्रगति तीनो ब्लॉक में सबसे कम (41.060 प्रतिशत) व अनूपपुर ब्लॉक सबसे अधिक (75.84 प्रतिशत) है। जबकि जिले में अब तक 4 लाख 91 हजार लोगो को कोविड का पहला डोज एवं 3 लाख 10 हजार लोगो को दूसरा डोज लग चुका है। 

जानकारी के अनुसार आज भी पुष्पराजगढ़ के दुरस्थ गांव के ग्रामीणों में वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांति फैली हुई है, जिसके लिए आज भी उन ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है, लेकिन यह प्रयास जमीनी स्तर पर कहां तक पहुंच रहे है और इनकी सूचना तंत्र की हकीकत किसी से छिपी नही है, जागरूक करने के लिए लगे अधिकारी दूरस्थ ग्रामीण व वन अंचल को छोड़कर अपने-अपने मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों के लोगो को जागरूक करने का फोटो खिंचवाने तक सीमित रहकर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर लेते है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR