अनूपपुर। जिला चिकित्सालय में 29 नवम्बर कि सुबह रेलवे स्टेशन बिजुरी में बीमार स्थिति में 40 वर्षीय अज्ञात युवक के होने पर स्टेशन मास्टर बिजुरी की सूचना पर उसे बिजुरी अस्पताल में उपचार कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय मे देर रात उसकी मृत्यु हो गई। जहां अस्पताल की सूचना पर पुलिस द्वारा मृतक के पहचान के निरंतर प्रयास किए जाने के बाद भी मृतक की पहचान ना होने पाने की स्थिति में शव परीक्षण कराकर दो-तीन दिन तक शव को फ्रिजर में सुरक्षित रखा गया था, लेकिन पहचान न होने के कारण सहायक उप निरीक्षक विपिन राय, आरक्षक कमलेश प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल, नपा अनूपपुर के जेसीबी से मुक्तिधाम में गुरुवार की दोपहर दफनाया गया।
पुलिस, नपा व सामाजिक कार्यकर्ता ने किया अज्ञात व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार
पुलिस, नपा व सामाजिक कार्यकर्ता ने किया अज्ञात व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें