Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

बिना वर्क आर्डर के 30 लाख के चावल की हेराफेरी का हुआ प्रयास

बिना वर्क आर्डर के 30 लाख के चावल की हेराफेरी का हुआ प्रयास

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

/ by News Anuppur

मामला अन्नपूर्णा वेयर हाउस कोतमा का, ब्यौहारी द्वार प्रदाय में अनुबंधित ट्रक से होना था चावल कांड

अनूपपुर। जिले में तीन ट्रको के माध्यम से 30 लाख के शासकीय चावल की हेराफेरी किए जाने की शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कार्यवाही में की गई लेट लतीफी व बाद में सोशल मीडिया में वीडियो वॉयरल होने के बाद भी कार्यवाही न होने पर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्रचिन्ह खड़े कर दिए है। मामला कोतमा स्थित अन्नपूर्णा वेयर हाउस का है। जहां 15 जनवरी को बिना कोई वर्क आर्डर जारी किए हुए तीन ट्रक चावल लोड़ करने पहुंचे और चावल लोड़ कर उक्त वेयर हाउस परिसर में ही खड़े थे। जिसकी शिकायत डिप्टी कलेक्टर व जिला प्रबंधक नॉन विजय डेहरिया से की गई। जिसका जानकारी नॉन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लग गई और उन्होने खाद्य विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही आनन-फानन में तीनो ट्रक चावल को तत्काल ही खाली करवा दिया गया। इस बीच वेयर हाउस परिसर में चावल लोड़ कर खड़े तीनों ट्रकों का वीडियो भी वॉयरल हुआ। लेकिन प्रशासन ने 15 दिन बीत जाने के बाद भी भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नही हो सकी।

यह है मामला

अन्नपूर्णा वेयर हाउस कोतमा में 15 जनवरी को पूर्व परिवहनकर्ता की तीन ट्रक एमपी 18 जीए 1075, एमपी 17 एचएच 0445 एवं सीजी 12 एस 0929 चावल लोड़ करने पहुंची। जिसकी सूचना एलआरटी सामान्य परिवहन हेतु अनुबंधित फौजी ट्रांसपोर्टर को होने पर उन्होने तत्काल ही कोतमा केन्द्र प्रभारी विजय सिंह को फोन कर जानकारी ली गई। जहां केन्द्र प्रभारी ने नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर के प्रबंधक वित्त एम.एस. उपाध्याय के मौखिक रूप से कहने पर लोड़ किये जाने की बात कही गई। जहां नॉन के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं पूर्व परिवहनकर्ता द्वारा शासकीय चावल की हेराफेरी करने पर फौजी ट्रांसपोर्टर द्वारा सूचना डिप्टी कलेक्टर व जिला प्रबंधक नॉन विजय डेहरिया को दी गई थी।

वेयर हाउस प्रबंधक ने मेन गेट में जड़ दिया था ताला

फौजी ट्रांसपोर्टर द्वारा 23 जनवरी को म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल के अध्यक्ष को लिखित शिकायत की गई। जिसमें बताया गया कि शासकीय चावल को खुर्दबुर्द व हेराफेरी करने की शिकायत के संबंध में प्रबंधक वित्त, केन्द्र प्रभारी और तत्कालील ट्रांसपोर्टर को लग गई। जिसके बाद अन्नपूर्णा वेयर हाउस परिसर के अंदर खड़े धान उपार्जन परिवहनकर्ता के वाहन को गोदाम प्रबंधक द्वारा बाहर करते हुए  मुख्य गेट में ताला लगा दिया और चावल लोड़ कर खड़े उक्त तीन ट्रको को आनन-फानन में खाली करवा लिया गया। फौजी ट्रांसपोर्टर ने शिकायत के माध्यम से आरोप लगाया है कि चावल बेचने की मंशा से प्रबंधक वित्त द्वारा पूर्व परिवहनकर्ता से मिल मेरे फर्म को बदनाम करने की बड़ी साजिश की जा रही थी।

क्यो से पहुंची ब्यौहारी द्वारा प्रदाय में अनुबंधित ट्रके

जानकारी के अनुसार द्वारा प्रदाय योजना में अनुबंधित वाहनो का उपयोग अन्य कार्यो के प्रयोजन में नही किया जा सकता है। लेकिन पूरे मामले में अन्नपूर्णा वेयर हाउस कोतमा में शासकीय चावल की हेराफेरी करने पहुंची दो ट्रक जिनमें ट्रक क्रमांक एमपी जीए 1075 व सीजी 12 एस 0929 शहडोल जिले के ब्यौहारी सेक्टर में द्वारा प्रदाय योजना के लिए अनुबंधित है। जिस पर नॉन के अधिकारियों पर प्रश्रचिन्ह खड़ा कर रहा है कि द्वारा प्रदाय योजना में अनुबंधित उक्त दोनो ट्रक द्वारा प्रदाय के कार्यो को छोड़कर लगभग 200 किमी दूर कोतमा मे चावल लोड़ करने क्यो पहुंची और दोपहर लगभग 2 बजे उक्त ट्रको में चावल बिना वर्क आर्डर जारी हुए क्यो और किसके कहने पर लोड़ कराया गया।

खाद्य विभाग की टीम को खाली मिले थे तीनो ट्रक

पूरे मामले में अन्नपूर्णा वेयर हाउस कोतमा में तीनों ट्रक चावल लोड़ करने की दोपहर लगभग 2 बजे हुई शिकायत और शिकायत के बाद जांच टीम के लेट लतीफी होने और देर शाम तक पहुंचने, पूरे मामले की भनक भ्रष्टाचारियों को लगने, टीम के पहुंचने से पहले ट्रक खाली करने, अचानक वेयर हाउस का सीसी टीवी महीनों पहले खराब हो जाने, वॉयरल वीडियो में ट्रक नंबर के ऊपर कपड़े डालकर उसे छिपाने, जांच टीम द्वारा लिए गए बयान में ट्रक चालको द्वारा चावल लोड़ करने के लिए आने, बिना वर्क आर्डर के मौखिक रूप से चावल लोड़ होने, ब्यौहारी द्वार प्रदाय योजना में अनुबंधित ट्रको के अन्नपूर्णा वेयर हाउस में चावल लोड़ करने आने जैसे कई गंभीर प्रश्र खड़े हो गये है। अब देखना है पूरे इस पूरे भ्रष्टाचार को अंजाम देने वालो के खिलाफ कार्यवाही होती है या फिर पूर्व में जिले में सबसे बड़ा 23 हजार क्विंटल अनुमानित कीमत 6.5 करोड़ का चावल घोटला की तरह ठंडे बस्ते में समा जायेगा।

इनका कहना है

पूरे मामले में संदिग्धता प्रतीत हुई है। जांच कर प्रतिवेदन भोपाल भेजा जा रहा है, जहां भोपाल स्तर से निश्चित ही कार्यवाही होगी।

विजय डेहरिया

डिप्टी कलेक्टर व जिला प्रबंधक नॉन अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR