अनूपपुर। गांजा का तस्करी करने के मामले में जैतहरी पुलिस ने 10 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर छत्तीसगढ़ से अनूपपुर की ओर जा रही कार क्रमांक यूपी 70 एफक्यू 3389 का पीछा किया गया, जहां बेलिया फाटक के पास गांजा तस्करों द्वारा कार छोड़कर भाग निकले। जहां कार की तलाशी में पुलिस ने कार के अंदर से 1 क्विंटल 7 किलो गांजा जब्त करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत कार्यवाही की है।
मामले की जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की काले रंग की कार जो की गांजा लेकर छत्तीसगढ़ से अनूपपुर की ओर आ रही है। जहां सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी जैतहरी के.के. त्रिपाठी के नेतृत्व में विषेष टीम गठित कर वाहन चेकिंग लगाया गया, जहां चेकिंग के दौरान सुबह लगभग 11.30 बजे काले रंग की कार क्रमांक यूपी 70 एफक्यू 3389 छत्तीसगढ़ से आते दिखी। जहां पुलिस को देखकर कार चालक ने तेज रफ्तार वाहन को लेकर भागने का प्रयास किया, जहां पुलिस ने कार को संदिग्ध प्रतीत होने पर उसका पीछा किया गया, जहां कार बेलिया फाटक के पास खड़ा मिला तथा वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस द्वारा कार तलाशी लेने पर कार के पीछे की डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गांजा के 25 पैकेट जिसका कुल वजन 1 क्विंटल 7 किलो रखा हुआ पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार सहित गांजा को जब्त करते हुए जैतहरी थाना में खड़ा करते हुए अज्ञात कार चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतहरी के.के. त्रिपाइी, उपनिरीक्षक रंगनाथ मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक विरेन्द्र तिवारी सहित थाना जैतहरी की विशेष टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें