Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

दो घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद महिला के पेट से निकाला 4 किलो से अधिक वजन का ट्यूमर

दो घंटे के सफल आॅपरेशन के बाद महिला के पेट से निकाला 4 किलो से अधिक वजन का ट्यूमर

शनिवार, 23 जुलाई 2022

/ by News Anuppur

एक माह से तड़प रही महिला को डॉक्टर दंपत्ति ने दर्द से दिलाई निजात 

अनूपपुर। एक माह से दर्द से तड़प रही महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ डॉक्टर दंपत्ति ने 23 जुलाई शनिवार की दोपहर महिला के पेट से ओवेरियन टयूमर को निकालने के लिये दो घंटे से अधिक समय चले ऑपरेशन में 4 किलो 415 ग्राम वजन का ट्यूमर निकाला गया। इस सफल ऑपरेशन के बाद महिला ने राहत की सांस ली, वहीं परिजनों ने चिकित्सक दंपत्ति सर्जन डॉ. साकेत कौशिक एवं एनेस्थीसिया प्रभारी डॉ. उषा किरण कौशिक सहित पूरे स्टाॅफ के सहयोग की सराहना की। जानकारी अनुसार जैतहरी नगर के फाटकटोला निवासी राजकुमार कोल की पत्नी चंदा कोल 40 वर्षीय जो अपने पेट में दर्द होने पर विगत एक माह से परेशान थी, जिला चिकित्सालय में परीक्षण कराने पर पेट में ट्यूमर होने की जानकारी मिलने पर पीड़ित महिला का शनिवार की दोपहर चिकित्सक दंपत्ति सर्जन डॉ. साकेत कौशिक एवं एनेस्थीसिया प्रभारी डॉ. उषा किरण कौशिक, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर लिलि टेरेसा, ओटी स्टाॅफ के साथ दो घंटे से अधिक समय में सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर मरीज के पेट से 4 किलो 415 ग्राम वजन का ओवेरियन टयूमर निकाला गया। डॉ. साकेत कौशिक ने बताया कि महिला कुछ दिन पूर्व जिला चिकित्सालय में पेट दर्द से परेशान होकर आई, जिसका परीक्षण कराने पर पेट में ट्यूमर होना पाया गया। जिस पर पीड़ित महिला का आज ऑपरेशन किया गया। मरीज के परिवारजन पेट की बीमारी के कारण उपचार हेतु निरंतर चिकित्सकों से संपर्क बनाए रखकर सफलता पूर्वक ऑपरेशन करवाने में सफल हो सके हैं। ऑपरेशन के बाद मरीज चंदा कोल को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती रखा गया है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR