Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल के गृह जिला में 2 करोड़ 30 लाख का सड़ गया चावल

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल के गृह जिला में 2 करोड़ 30 लाख का सड़ गया चावल

सोमवार, 1 अगस्त 2022

/ by News Anuppur



मामला शुभ वेयर हाउस बिजुरी का, तीन सदस्यीय जांच टीम ने गोदाम किया सील

मानव के खाने योग्य नही बचाव 6051.12 क्विंट चावल एवं 34 क्विंटल गेहूं

नाॅन के जिला प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी कोतमा ने शासन को पहुंचाई करोड़ो की क्षति, फीफो पद्यति का नही किया था पालन

अनूपपुर/कोतमा । वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 में शुभ वेयर हाउस बिजुरी में भंडारित कराया गया 6 हजार 51 क्विंटल चावल पूरी तरह से खराब हो जाने के बाद म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी द्वारा उक्त चावल को गरीबो की थाली तक पहुंचाने का खेल खेले जाने का मामला  न्यूज़ अनूपपुर ने उजागर करते हुये 19 जुलाई को खबर प्रकाशित कर प्रशासन के संज्ञान में लाया। जिसके बाद कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा शुभ वेयर हाउस बिजुरी में भंडारित चावल की जांच के लिये तीन सदस्यीय टीम गठित की गई। जिसमें कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कोतमा सीमा सिन्हा, नायब तहसीलदार आदित्य कुमार द्विवेदी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी पेनेन्द्र मेश्राम को जांच के आदेश जारी किये। जहां 1 अगस्त को जांच तीन सदस्यीय टीम ने शुभ वेयर हाउस बिजुरी पहुंच कर चावल की जांच की गई। जिसमें गोदाम के अंदर भंडारित 12 हजार 50 बोरी चावल एवं 117 बोरी गेहॅू को मानव उपभोग के लायक नही पाते हुये आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6 (क) के अनुसार तत्काल गोदाम सील कर दिया गया है। 

2 करोड 30 लाख का चावल हुआ खराब

खाद्य मंत्री के गृह जिला अनूपपुर फिर एक बार सुर्खियों में छा गया है। जहां म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक एवं केन्द्र प्रभारी की गलती के कारण 2 करोड़ 29 लाख 94 हजार 256 रूपये का चावल मानव के खाने योग्य ही नही बचा है। जानकारी के अनुसार गोदाम में भंडारित 6051.12 क्विंटल चावल जिसकी बाजारू कीमत 2 करोड़ 29 लाख 94 हजार 256 रूपये की नाॅन अनूपपुर के जिला प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी द्वारा फीफो नियम का पालन न करते हुये शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई है। वहीं जिसके बाद नाॅन ने उक्त लूढ़ी व कीट युक्त चावल को गरीबो में वितरण करने की योजना बनाई गई। लेकिन गोदाम का ताला खुलते ही मामला का खुलासा हुआ और उक्त चावल के वितरण पर प्रशासन ने रोक लगा दी। अब इस पूरे मामले में फीफो पद्यति का पालन न करने पर 2 करोड़ 30 लाख के चावल का मानव के खाने योग्य न बचने पर म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन लिमिटेड अनूपपुर के जिला प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी विजय सिंह पर निगम की छवि धूमिल किये जाने पर क्या कार्यवाही होती है इस पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो चुका है। 

चावल के साथ 117 बोरी गेहॅू भी खराब

मामले की जानकारी के अनुसार शुभ वेयर हाउस में बिजुरी के गोदाम क्रमांक 25 में म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन अनूपपुर द्वारा वर्ष 2018-19 में सीएमआर चावल 3593 बोरी वजन 1821.87 एवं वर्ष 2019-20 में 8457 बोरी वजन 4229.25 क्विंटल चावल अन्नपूर्णा राईस मिल, आयशा राईस मिल एवं गजानंद राईस मिल द्वारा मिलिंग कर जमा कराया गया था। जिसमें शासन के निर्देश अनुसार फीफो पद्यति का पालन करना अनिवार्य था। लेकिन नाॅन के जिला प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी द्वारा फीफो पद्यति का पालन नही किया गया। जिसके कारण गोदाम के पांच स्टेक व 3 अधूरे स्टेक में रखे चावल व गेहूं की 117 बोरी खराब हो गई, जो मानव के खाने योग्य ही नही बची है।

अब एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

पूरे मामले में 6051.12 क्विंटल चावल के खराब हो जाने पर म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन अनूपपुर (नाॅन) एवं म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लाॅजिस्टिक्स काॅर्पोरेशन शाखा कोतमा द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। जिसमें नाॅन द्वारा शुभ वेयर हाउस बिजुरी में भंडारित उक्त खाद्यान्न के खराब हो जाने पर भंडार ग्रह निगम द्वारा समुचित रख रखाव न किये जाने, गोदाम न खुलने के कारण चावल में लूढी एवं कीट युक्त हो जाने का आरोप लगाया गया। जबकि वेयर हाउस शाखा कोतमा द्वारा उक्त चावल को फीफो पद्यति (पहले आये, पहले जाये) के अनुसार वितरित नही किये जाने सहित कई आरोप है।

एक वर्ष पूर्व ही चावल हो चुका था खराब 

पूरे मामले की जानकारी के अनुसार म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन लिमिटेड प्रदाय केन्द्र कोतमा द्वारा शुभ वेयर हाउस बिजुरी के गोदाम क्रमांक 25 में भंडारित चावल वर्ष 2021 में ही खराब हो गया था। जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक सतना की संयुक्त टीम द्वारा उक्त गोदाम एवं चावल का निरीक्षण करते हुये जिला प्रबंधक अनूपपुर द्वारा चावल की सप्लाई हेतु आदेश दिये गये थे। जिस पर 700 बोरी चावल को छन्ना कराया गया। लेकिन नाॅन के तत्कालीन जिला प्रबंधक एस.डी. बिरहा द्वारा हम्माली की दर स्वीकृत नही होने पर कार्य रूकवा दिया था। इतना ही नही वेयर हाउस कोतमा के शाखा प्रबंधक द्वारा भी 3 जनवरी 2021 को क्षेत्रीय प्रबंधक डब्ल्यूएलसी रीवा को पत्र के माध्यम से चावल की गुणवत्ता के संबंध में एवं 34 क्विंटल गेहूं का आटा फारमेशन हो जाने की सूचना दी गई। लेकिन क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों द्वारा भी उक्त चावल का बीआरएल नही किया गया।

इनका कहना है

कलेक्टर के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम द्वाररा शुभ वेयर हाउस बिजुरी में भंडारित चावल एवं गेहॅू के गुणवत्ता की जांच की गई है। जहां 6051.12 क्विंट चावल एवं 34 क्विंटल गेहॅू मानव के खाने के योग्य नही बचा है। जांच के बाद उक्त खाद्यान्न के वितरण को रोकने हेतु गोदाम को सील कर दिया गया है।

सीमा सिन्हा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कोतमा


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR