Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur : बच्चों को पढ़ाने मूल पदस्थाना जाने शिक्षक ने दिया प्रतिनियुक्ति से स्तीफा

Anuppur : बच्चों को पढ़ाने मूल पदस्थाना जाने शिक्षक ने दिया प्रतिनियुक्ति से स्तीफा

सोमवार, 3 अक्तूबर 2022

/ by News Anuppur

कन्या बस्ती विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कराकर पहुंच गये छात्रावास अधीक्षक का प्रभार लेने

मामला एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर विद्यालय अनूपपुर के बालक छात्रावास का

इंट्रो - सहायक आयुक्त जनजतीय कार्य विभाग अनूपपुर द्वारा माध्यमिक शिक्षक को एकलव्य छात्रावास का अधीक्षक बनाये जाने के लिये एैसा खेल खेला गया, जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय बदरा बीआरसीसी अनूपपुर में जन शिक्षक के पद पर प्रतिनियुक्ति रहे माध्यमिक शिक्षक हरिजीत सिंह अपनी प्रतिनियुक्ति समाप्त करने सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी को शिक्षकीय कार्य किये जाने हेतु अपने मूल पद वापस होने का आवेदन देते है। जहां मूल पदस्थाना शासकीय माध्यमिक विद्यालय सड्डी में माध्यमिक शिक्षक का पद रिक्त नही होने पर शासकीय मा.वि. कन्या बस्ती अनूपपुर में किया जाता है। जहां उक्त आदेश के 8वें दिन सहायक आयुक्त ने दूसरा आदेश जारी करते हुये शिक्षक हरिजीत सिंह को एकलव्य छात्रावास का आधीक्षक बना दिया जाता है। इस बीच शिक्षक हरिहजीत सिंह कन्या विद्यालय बस्ती अनूपपुर का प्रभार बिना लिये ही उससे पहले 28 सितम्बर को अपने मूल पदस्थापना में उपस्थित होने के पश्चात 1 अक्टूबर कोएकलव्य छात्रावास के अधीक्षक का प्रभार लेने पहुंच जाते है। आखिरकार माध्यमिक शिक्षक ने तो शिक्षिकीय कार्य हेतु अपनी प्रतिनियुक्ति समाप्त कराई थी, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि कन्या बस्ती विद्यालय का प्रभार लेने से पहले छात्रावास अधीक्षक का प्रभार लेने उपस्थित हो गये। 

अनूपपुर। सहायक आयुक्त विभाग अनूपपुर द्वारा एक शिक्षक को एकलव्य बालक छात्रावास अनूपपुर का प्रभार दिलाने के नाम पर पहले तो माध्यमिक शिक्षक के आवेदन पर उसकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उनको उनके मूल पदस्थापना भेजने का आदेश और उसके तत्काल बाद ही एकलव्य बालक छात्रावास का अधीक्षक बनाये जाने का आदेश दे दिया गया। जबकि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शिक्षक को हटाकर शासकीय माध्यमिक विद्यालय कन्या बस्ती अनूपपुर के माध्यमिक शिक्षक को एकलव्य बालक छात्रावास का अधीक्षक बना दिया गया। जबकि इसके पूर्व संभागीय उपायुक्त जनजातीय एवं अनु.जाति विकास शहडोल संभाग द्वारा 23 फरवरी को आकस्मिक निरीक्षक के दौरान एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर के बालक छात्रावास में अधीक्षक के पद रिक्त होने तथा तात्कालीन व्यवस्था की दृष्टि से उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर को अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने पर 25 फरवरी को एकलव्य आवासीय विद्यालय के शिक्षको जो अधीक्षकीय दायित्व निर्वहन हेतु सहमत हो को बनाये जाने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक को अधीक्षक के पद से हटाकर फिर से एक बार कन्या बस्ती विद्यालय अनूपपुर के माध्यमिक शिक्षक को उक्त छात्रावास का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है।

छात्रावास अधीक्षक बनाने एैसा खेला गया खेल

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के बालक छात्रावास के लिये जहां माध्यमिक शिक्षक हरिजीत सिंह जन शिक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बदरा द्वारा 5 सितम्बर को आवेदन दिया कि वे वर्तमान में जन शिक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय बदरा बीआरसीसी अनूपपुर में जन शिक्षक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत है। जहां उनकी प्रतिनियुक्ति सर्व शिक्षा अभियान पर केवल 3 वर्षो के लिये की गई थी लेकिन आज दिनांक तक उनकी प्रतिनियुक्त समाप्त नही की गई जबकि वे जन शिक्षक के पद पर कार्य नही करना चाहते है। जिससे उनकी प्रतिनियुक्त समाप्त करते हुये उन्हे मूल विभाग जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर में पदस्थ किया जावे। जिस पर सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी ने माध्यमिक शिक्षक हरिजीत सिंह के आवेदन पर तत्काल ही संज्ञान ले लिया और 19 सितम्बर को उक्त आवेदन पर माध्यमिक शिक्षक हरिजीत सिंह की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुये शासकीय माध्यमिक विद्यालय सड्डी में पद रिक्त नही होने पर उन्हे कन्या बस्ती अनूपपुर में रिक्त माध्यमिक शिक्षक के पद पर आदेश कर दिया गया।

कन्या बस्ती में उपस्थित होने के पूर्व बन गये अधीक्षक

सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी द्वारा एकलव्य बालक छात्रावास का प्रभार माध्यमिक शिक्षक हरिजीत सिंह को दिलाने के नाम पर पहले उनसे आवेदन लेते है कि वे जनशिक्षक के पद पर कार्य नही करना चाहते है बल्कि शिक्षक के पद पर कार्य करना चाहते है। जिसके लिये माध्यमिक शिक्षक हरिजीत सिंह के द्वारा दिये गये आवेदन के 13 दिन बाद ही उनकी प्रतिनियुक्त समाप्त कर शासकीय माध्यमिक विद्यालय सड्डी में पद रिक्त नही होने पर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस्ती अनूपपुर में रिक्त माध्यमिक शिक्षक का आदेश किया जाता है। 24 सितम्बर को संकुल प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय में उपस्थित होते है। जिसके बाद सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी द्वारा 27 सितम्बर को दूसरा आदेश जारी करते है जिसमें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के माध्यमिक शिक्षक अजय कुमार प्रसाद को अधीक्षक के पद से पृथक करते हुये माध्यमिक शिक्षक कन्या बस्ती अनूपपुर हरिजीत सिंह को एकलव्य बालक छात्रावास अनूपपुर का अधीक्षक बना दिया जाता है। उक्त आदेश के दूसरे दिन ही माध्यमिक शिक्षक हरिजीत सिंह बिना कन्या बस्ती विद्यालय अनूपपुर का प्रभार लेने से पहले ही 28 सितम्बर को मूल पदस्थापना पर उपस्थिति दर्ज कर बिना विद्यालय का प्रभार लिये 1 अक्टूबर को एकलव्य बालक छात्रावास अधीक्षक का प्रभार लेने हेतु एकलव्य प्राचार्य के सामने उपस्थिति हो जाते है।

एकलव्य के शिक्षको को ही छात्रावास अधीक्षक बनाये जाने के है निर्देश

संभागीय उपायुक्त जनजातीय एवं अनु.जाति विकास शहडोल द्वारा 23 फरवरी को आकस्मिक निरीक्षण पर एकलव्य आवासी विद्यालय अनूपपुर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान एकलव्य बालक छात्रावास के अधीक्षक का पद रिक्त होना पाया गया। जहां सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर ने द्वारा तत्कालीन व्यवस्था के दृष्टि से उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर को एकलव्य बालक छात्रावास के अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। जिसके बाद संभागय उपायुक्त ने 25 फरवरी को प्राचार्य एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर को आदेश जारी करते हुये निर्देशित किया गया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षको में से जो अधीक्षकीय दायित्व निर्वहन हेतु सहमत हो उनका प्रस्ताव तैयार कर उन्हे छात्रावास अधीक्षक बनाया जाये। लेकिन उक्त आदेश के 7 माह बाद एक बार फिर सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी द्वारा माध्यमिक शिक्षक कन्या बस्ती अनूपपुर को एकलव्य छात्रावास के अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार लेने उपस्थित हो जाते है। 

इनका कहना है

पूरे मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी साथ ही इस संबंध में नये सहायक आयुक्त से भी चर्चा की जायेगी।

सोजान सिंह, जिला पंचायत सीईओ अनूपपुर


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR