Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Kotma : 15 वर्षीय नाबालिग ने कोतमा अस्पताल में नवजात शिशु को दी जन्म

Kotma : 15 वर्षीय नाबालिग ने कोतमा अस्पताल में नवजात शिशु को दी जन्म

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

बेहतर उपचार हेतु प्रसूता व नवजात को जिला अस्पताल किया गया रेफर, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग के पेट में अचानक तेज दर्द होने पर परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया, जहां नाबालिग ने नवजात बच्ची को जन्म दी, जिसकी खबर सुनते ही परिजन सदमें में चले गये। डाॅक्टरों द्वारा सूचना पुलिस को देते हुये नाबालिग प्रसूता को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया है। सूचना के बाद पुलिस ने नाबालिग व उसके परिजनों के बयान लिये तथा बयान के आधार पर 16 दिसम्बर को पुलिस ने आरोपी गुड्डा नापित पिता रामजियावन नापित उर्फ विकास सेन उम्र 24 वर्ष निवासी बुढ़ानपुर के खिलाफ धारा 376, 376(2)(एन), 376(3), 3,4, 5,6 पाॅक्सों, 3(1)(डब्ल्यू), 3(2)(व्ही) एवं एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जानकारी के अनुसार 15 दिसम्बर को अचानक नाबालिग के पेट में दर्द होने पर परिजनों द्वारा उपचार हेतु 15 दिसम्बर की सुबह 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया। जहां डाॅक्टरों ने नाबालिग के 9 माह की गर्भवती होने तथा तत्काल प्रसव कराया गया, जहां नाबालिग ने नवजात शिशु को जन्म दिया। नाबालिग ने पुलिस को बयान में बताया कि 3 मार्च 2022 को दोपहर लगभग 4 बजे स्कूल से घर जाते समय विकास सेन उर्फ गुड्डा मिला और मुझे जबरजस्ती क्रेशर के पास ले गया और मेरे साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग ने बताया कि एक हफ्ते बाद मै अपने घर स्थित तालाब के पास बकरी चरा रही थी, तो वहां आकर मुझे धमकी देते हुये फिर से दुष्कर्म किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विकास सेन उर्फ गुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज करते हुये मामले को विवेचना में लिया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR