रेस्टोरेंट में वारदात, 2 घायल, व्यापारियों ने घेरा थाना
जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत सीओडी तिराहा के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब चाट देने में देरी होने पर बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग कर दी। इस बीच रेस्टोरेंट संचालक समेत दो लोग घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। घटना से गुस्साएँ व्यापारियों ने रांझी थाने का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
रांझी थाना प्रभारी सहदेव साहू ने बताया कि सीओडी तिराहा में नरेन्द्र सिंह का रेस्टोरेंट है जहां बापू नगर निवासी सागर सोनकर अपने साथी के साथ पहुंचा था जहां उसने चाट का ऑर्डर दिया। चाट आने में देरी होने पर उन्होंने कर्मचारियों से विवाद शुरू कर दिया। गालीगलौज करने के बाद दोनों बाहर निकल गए। जिसके बाद सागर सोनकर ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। सागर ने साथी साजन सोनकर, रोहित, निहाल के साथ मिलकर नरेन्द्र सिंह, आशीष के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद सागर सोनकर ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया।
एक गिरफ्तार, शेष फरार
पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी निहाल सोनकर निवासी भरतीपुर को गिरफ्तार कर लिया है। शेष फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
ढाबा में बर्थडे के दौरान चली लाठी-रॉड
भेड़ाघाट थाने में कृष्णकुमार पटैल निवासी आईटीआई दीक्षित कालोनी माढोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके मामा दिनेश पटैल का जन्मदिन था जिसकी पार्टी मनाने ग्राम पिण्डरई के बिट्टू ढाबा पर वह एवं जयदीप ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह, अमित सिंह, आशीष नामदेव, मनीष पटैल, दिनेश पटैल आये थे ढाबा संचालक निहाल सिंह को खाना का आर्डर किया और बर्थडे केक काटने के बाद खाना मांगा तो निहाल सिंह ने खाना देने से मना किया इसी बात पर विवाद होने लगा। निहाल सिंह ने रॉड से हमला कर दिनेश को चोट पहुंचा दी। अन्य कर्मचारियों ने रॉड एवं लाठी से हमला कर मनीष को चोट पहुंचा दी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें