अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhan Sabha Chunav) के पहले फेज के लिये 1 दिसम्बर गुरूवार को मतदान पूर्ण हो चुका है। इस बीच पीएम नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने अहमदाबाद में आज तक सबसे बड़ा रोड शो (Road Show) किया। पीएम मोदी (Pm Modi) का ये अब तक सबसे बड़ा रोड शो (Road Show) 54 किमी जो कि देर शाम तक चला और 14 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा, जिसे पुष्पांजलि यात्रा का नाम दिया गया। इस रोड शो से पीएम मोदी ने अहमदाबाद की 13 और गांधी नगर की 1 सीट का कवर किया। इस रोड शो में पीएम मोदी को देखने के लिये जन सैलाब टूट पड़ा जो अपने हाथों में बीजेपी का झंडा लिये हुये थे साथ ही पीएम मोदी ने सभी का हाथ दिखाकर अभिवादन भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान सरदान वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अपर्ति की तथा रोड शो के दौरान एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम ने अपना काफिला भी रोक दिया। पीएम का रोड शो जिन सीटो से गुजरा इनमें से 11 सीटें बीजेपी ने 2017 में जीती थी। जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिये प्रधानमंत्री ने 6 नवम्बर का चुनाव प्रचार की शुरूआत की थी। आपको बता दे कि गुजरात में आज दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान संपन्न हुआ।
इन सीटों से गुजरा पीएम का काफिला
पीएम मोदी ने अब तक 33 में 23 जिलों में रैली कर चुके है। इस दौरान पीएम मोदी ने 28 रैली और 2 रोड शो किये है। आज पीएम का ये तीसरा रोड शो है। पीएम का ये रोड शो इन सीटों से गुजरा उनमें नरोडा, ठक्कर, बापानगर, बापूनगर, निकोल, अमराईवाडी, मणिनगर, दाणीलिमडा, जमालपुर, खाड़िया, एलिसब्रिज, वंेजलपुर, घाटलोडिया, नारणपुरा, साबरमती, गांधीनगर दक्षिण।
जितना कीचड़ उछालोगे उतना खिलेगा कमल
पीएम मोदी ने कहा मै गुजरात का बेटा हॅू, गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, जो गुण दिए है, इन कांग्रेसियों को परेशान कर रहूॅ। उन्होने कहा कांग्रेस के मित्र कान खोल कर सुन ले, लोकतंत्र में आस्था और अविश्वासन आपका विषय है। परिवार के लिये जीना है तो आपकी मर्जी, लेकिन एक लिख लीजिये की जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें