आरोपी के कब्जे से चोरी के दो मारूती कार सहित दो मोटर साईकिल की जब्त
भोपाल। थाना हनुमानगंज क्षेत्र में कार व बाइक चोरी कर उनके पार्टस को अलग करते हुये बेचने के फिराक में रहे तीन आरोपियों जिनमें मोहम्मद सोएब पिता सुबराती उम्र 20 वर्ष, मोहम्मद अमन पिता बबलू उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी मुफ्ती साहब के कब्रिस्तान के पास कबीटपुरा थाना टीलाजमालपुरा एवं जुबेर खान पिता अजीज खाँ अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी नन्ही बी की मस्जिद वाली गली थाना टीलाजमालपुरा भोपाल को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से दो मारूती कार सहित दो मोटर साईकिल जब्त करते हुये धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी न्यायालय में पेश किया गया।
मामले की जानकारी के अनुसार 23 नवम्बर को फरियादी मो. शाजिल खान निवासी न्यू कबाडखाना भोपाल ने अपनी मारूती 800 कार क्रमांक एमपी 04 व्ही 2739 जिसे अज्ञात चोरो द्वारा न्यु कबाडखाना से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर हनुमानगंज पुलिस ने उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज मामले की विवेचना में जुट गई।
जहां पुलिस मुखबिर की सूचना एवं सीसीटीव्ही फुटेज पर संदेहियो की तलाश प्रारंभ की गई। तथा संदेश के आधार पर मोहम्मद सोएब पिता सुबराती, मोहम्मद अमन पिता बबलू एवं जुबेर खान पिता अजीज खाँ अहमद को पकड़ते हुये उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। जहां तीनों लोगो मारूति 800 कार की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियो ने पूछताछ पर बताया कि भोपाल शहर के अन्य थाना क्षेत्रो से भी उन्होने वाहन चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से मारूती कार क्रमांक एमपी 04 व्ही2739, , थाना निशातपुरा एक अन्य मारूती कार क्रमांक एमपी 04 सीबी 9199, दो मोटर साईकिल जिनमें एमपी 04 एनएल 3053, एमपी 04 केएम 0643 को जब्त किया गया है।
आरोपियों ने बताया कि वे वाहन खोलने व तोड़ने का कार्य पूर्व में कबाडखाना मे काम करते थे। अधिक पैसा कमाने के चक्कर में उन्होने पुराने वाहनो को खरीदकर उनके पार्टस खोलने बेचने के लिए शहर से दूर इस्लामनगर मे गोडाउन बना रखा था। जहां पर पुराने खरीदे वाहनो के साथ-2 शहर मे सूनसान स्थानो मे खडे वाहनो को चोरी कर ले जाते थे एवं पुराने वाहनो को आड़ मे चोरी के वाहनो के पार्टस खोलकर खोलकर बेचते थे।
उक्त मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक पवन सेन, प्रधान आरक्षक प्रवीण ठाकुर, सुनील तिवारी, आकाश श्रीवास्तव, आशीष वर्मा, शैलेन्द्र सिंह चंदेल की भूमिका सराहनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें