नई दिल्ली। Shraddha Murder Case : रोहिणी अंबेडकर अस्पताल में 1 दिसम्बर गुरूवार को श्रद्धा हत्या के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने के लिये पुलिस उसे सुबह 9 बजे लेकर पहुंची, जहां आरोपित को अंबेडकर अस्पताल के इमरजेंसी ओटी में ले गये। ओटी में मनोविज्ञानी व फोरेंसिक विशेषज्ञ की मौजूदगी में अंबेडकर अस्पताल के डाॅक्टर ने आफताब को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया। जिसके बाद उसके अचेत पड़ जाने पर चार मनोविज्ञानियों ने करीब आठ-आई सवाल पूछे। यह वह सवाल थे जो पालीग्राफ टेस्ट के बाद मनोविज्ञानियों की टीम ने तैयार किये थे, जिनमें आठ सवाल प्रमुख थे। जहां आफताब ने बेहोशी के हालत में कई सवालों के जवाब दिये, जिन्हे सुनकर मनोविज्ञानियों के ही होश उड़ गये। सूत्रों की माने तो आरोपित ने श्रद्धा की हत्या करने की बात को स्वीकार की साथ ही उसने बताया कि हत्या के बाद उसने किन हथियारों का उपयोग कर श्रद्धा के शव के टुकड़े किये थे। हत्या के बाद श्रद्धा के कपड़ों को कहां डिस्पोज किया साथ ही जब उसने हत्या की तो श्रद्धा उस समय क्या कर रही थी जैसे 30 से अधिक सवालों के जवाब दिये।
30 से ज्यादा सवालों के आफताब ने दिए सही जवाब
नार्को टेस्ट के समय आफताब ने बताया कि हत्या के बाद उसने इसकी जानकारी किससे किससे साझा की थी। श्रद्धा के टुकड़े करने का ख्याल उसे कैसे आया और हत्या करने के बाद उसने सबसे पहले क्या किया। शव के टुकड़े उसने कहां-कहां और पहला टुकड़ा कौन सा? आखिरी टुकडा कौन सा और कहां-कहां फेंका? श्रद्धा का सिर कहां फेंका? मोबाइल कहां फेंका? क्या शव के टुकड़े फेंकने में उसकी किसी दोस्त ने मदद की थी। आफताब से यह भी पूछा गया कि हत्या करने के बाद या पहले उसने कौन-कौन सी फिल्म या वोब सीरिज देखी थी। नार्को टेस्ट के लिये अंबेडकर अस्पताल पहुंचे आफताब के चेहरे में कोई शिकन नही थी और ना ही नार्को टेस्ट से पहले कोई डर थ। पुलिस वैन में हुये हमले के बाद उसे समझ आ गया था कि लोग उसके खिलाफ है और भारी गुस्से में है। लेकिन बावजूद इसके वह डरा हुआ नही लग रहा था।
दूसरी लड़कियो से मिलता था आफताब, श्रद्धा इससे थी परेशान
आफताब श्रद्धा को पहले दिल्ली लेकर आया और फिर डेटिंग एप पर दूसरी लड़कियो से मिलने लगा, उन्हे घर बुलाने लगा। इसको लेकर श्रद्धा काफी परेशान थी और वह आफताब से बार-बार झगड़ती थी। 18 मई को भी उनका इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और गस्से में आकर आफताब ने उसकी हत्या कर दी। दो घंटे से ज्यादा देर तक चले नार्को टेस्ट में आफताब ने सभी सवालों के सही जवाब दिये। उसे बताये गये जवाब से भी मनोविज्ञानी व पुलिस संतुष्ठ रहे। संभावना जताई जा रही है कि नार्को टेस्ट के बाद पुलिस की जांच का दायरा बढ़ सकता है।
टेस्ट के दौरान शरीर की हर गतिविधियों को किया गया नोट
अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से न सिर्फ सवाल पूछे गये। उसको श्रद्धा की फोटो, घर के फोटो, डेटिंग एप के जरिये मिली लड़कियों की फोटो की दिखाया गया। इस दौरान उसके शरीर की हर गतिविधियों को नोट किया गया। सुरक्षा को लेकर सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मी तैनात रहे साथ ही ओटी की ओर जाने वाले दोनो रास्तों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया हुआ था। बाहर गेट में भी पुलिस कर्मी तैनात रहे जो हर गतिविधियों पर नजर बनाये हुये थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें