Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News : सामतपुर में लाखो की चोरी पर एडीजी शहडोल ने चोरो पर रखे 30 हजार का ईनाम

Anuppur News : सामतपुर में लाखो की चोरी पर एडीजी शहडोल ने चोरो पर रखे 30 हजार का ईनाम

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

पुलिस अधीक्षक ने चोरो को पकड़ने बनाई योजना, पुलिस पर विश्वास बनाये रखने की अपील

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर 1 सामतपुर आस्था मैरिज हाल के पीछे स्थित श्रवण कुमार तिवारी के सूने घर को अज्ञात चोरो द्वारा निशाना बनाते हुये 12 दिसम्बर की रात लगभग 8 बजे ताला तोड़ते हुये घुसे गये तथा घर में रखे लोहे व लकड़ी की अमलमारी तोड़ते हुये 90 हजार रूपये नगद व सोने चांदी के जेवरात अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपये की चोरी कर कर चपंत हो गये। जिसकी सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये एडीजी शहडोल डी.सी. सागर, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार सहित कोतवाली पुलिस, एफएसएल टीम, डाॅग स्काॅड की टीम ने 13 दिसम्बर को मौके पर पहुंच स्थल का निरीक्षण किया गया। जिला मुख्यालय में हुई इस चोरी का खुलासा करने व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिये कोतवाली अनूपपुर में प्रेस वर्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीजी शहडोल डी.सी. सागर, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति सिंह बघेल, कोतवाली थाना प्रभारी अमर वर्मा उपस्थित रहे। 

एडीजी डी.सी. सागर ने बताया कि जिला मुख्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के ऊपर 10 हजार के ईनाम की घोषणा की थी। लेकिन जब मेरे द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया तो पुलिस की सक्रियता पर बल देने के लिये 30 हजार की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार ने चोरी का जल्द से जल्द खुलासा करने व चोरो को पकड़ने के लिये योजना बनाई है। जिसमें रात्रि व दिन की गश्त, विशेष टीम का गठन के साथ जनता से भी अपील की गई है कि ऐसे वारदात करने वालो की सूचना मिलती है तो वो तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सहित कंट्रोल रूम व कोतवाली पुलिस को देवे जिससे पुलिस के प्रति जनता के मन में विश्वास बना रहे।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि उक्त चोरी की घटना का खुलासा करने तथा आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस, एफएसएल टीम व डाॅग स्काॅड की टीम मेहनत कर रही है। इसके लिये योजना बनाते हुये विशेष टीम का गठन किया गया है तथा दिन और रात की गश्त के निर्देश दिये गये है। 

मामले की जानकारी के अनुसार वार्ड 1 सामतपुर आस्था मैरिज हाल के पीछे स्थित श्रवण कुमार तिवारी पिता स्व. बद्री प्रसाद तिवारी ने शिकायत पर बताया था 15 नवम्बर को मेरे पिता का देहांत होने से सपरिवार ग्राम रामपुर चले गये थे। जहां प्रतिदिन शाम को छोटा बेटा अभिषेक तिवारी घर आता और सुबह वापस रामपुर चला जाता। 12 दिसम्बर की शाम लगभग 6.30 बजे तक मेरा बेटा रहा इसके बाद घर के बाहर का गेट में ताला बंद कर खाना खाने ढ़ाबा चला गया और रात लगभग 9 बजे वापस पहुंचा तो अंदर के दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखने में घर में रखा सभी समान अस्त-व्यस्त था और लकड़ी तथा लोहे की अलमारी का लाॅक टूटा हुआ था। दहेज में मिले सोने एवं चांदी के जेवरात सहित घर में रखे लगभग 80 से 90 हजार रूपये नगद चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया।  


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR