Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

13 हजार की रिश्वत लेते विद्युत विभाग के जेई को लोकायुक्त जबलपुर ने दबोचा

Jablpur Lokayukta caught JE taking bribe of 13 thousand

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

5 एचपी का परमानेंट कनेक्शन करने के एवज में मांगी थी रिश्वत 

जबलपुर। सहायक अभियंता पुरवा उप संभाग मेडिकल जबलपुर में लोकायुक्त ने मंगलवार को दबिश देते हुए 5 एचपी का परमानेंट कनेक्शन करने के एवज में किसान से 13 हजार की रिश्वत लेने वाले कनिष्ठ अभियंता फीडर प्रभारी गढ़ा (जेई) को रंगे हाथों दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मूलचंद पटेल कुशवाहा पिता स्व. शतानंद पटेल कुशवाहा 50 वर्ष  निवासी तिलवारा घाट शंकर रोड जिला जबलपुर पेशे से किसान है। उनसे गढ़ा -2 तेवर स्थित सहायक अभियंता पुरवा उप संभाग मेडिकल जबलपुर में 5 एचपी का स्थायी कनेक्शन लेने आवेदन किया था। लेकिन कार्यालय में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता फीडर प्रभारी गढ़ा -2 तेवर लक्ष्मी नारायण पाटिल ने कनेक्शन देने के बदले 25 हजार रुपए की मांग कर दी। बाद में सौदा 13 हजार रूपए पर तय हो गया। इसके बाद किसान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर एसपी संजय साहू से कर दी। 

जैसे ही रिश्वत ली वैसे ही धरदबोचा

लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की इसके बाद योजना के मुताबिक किसान को रिश्वत की रकम के साथ  सहायक अभियंता पुरवा उप संभाग मेडिकल जबलपुर भेजा। जैसे ही जेई लक्ष्मी नारायण पाटिल ने रिश्वत की रकम ली वैसे ही लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबडे निरीक्षक स्वप्निल दास,  निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक रंजीत सिंह व ट्रैप दल ने रंगे हाथों उसे दबोच लिया।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR