सरकार तक अपनी बात पहुंचाने संविदा स्वास्थ्य कर्मी अलग-अलग तरीको से कर रहे विरोध प्रदर्शन
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी दो सूत्री मांगो को लेकर बीते 15 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुये है, वहीं सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिये अलग-अलग तरीको से विरोध प्रकट कर रहे है। जहां 29 दिसम्बर गुरूवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के संविदा नीति का विरोध करते हुये उसकी अर्थी निकाली गई। जो इंदिरा तिराहा, तहसील कार्यालय होते हुये पुनः धरना स्थल पर पहुंची। इस दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा राम नाम सत्य है, संविदा नीति भ्रष्ट के नारों लगाते रहे। जिसके बाद धरना स्थल पहुंचकर संविदा नीति की अर्थी का अंतिम संस्कार कर विरोध स्वरूप मुंडन भी कराया गया।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डाॅ. शिवेन्द्र कुमार द्धिवेदी ने बताया कि हमारी दो सूत्री मांगें हैं, जिनमें नियमितीकरण और हमारे जिन साथियों को एनएचएम से निकाला गया है उनकी वापसी की जाये। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगो को पूरी नही करती तब तक वे अनिश्चित काॅलीन धरने पर डटे रहेंगे। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि हम लोग अल्प वेतन में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। हम शासन से मांग कर रहे हैं कि हमारी मांगों पर यथाशीघ्र विचार कर हमें नियमित किया जाए, जिससे हम सेवा पर लौट सकें।


कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें