Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur: गल्‍फ कंपनी का नकली डीईएफ यूरिया बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

नकली डीईएफ यूरिया,नकली ऑटोमोबाइल उत्पाद,Gulf Ad Blue R Max नकली,Gulf Oil Lubricants India Limited,डीईएफ यूरिया की धोखाधड़ी,

शनिवार, 28 जून 2025

/ by News Anuppur

अनूपपुर गल्‍फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड (Gulf Oil Lubricants India Limited) कंपनी का नकली डीईएफ (डीजल एग्जॉस्ट फ्लूड) यूरिया बेचने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में की गई।

मामले की जानकारी के अनुसार 6 जून को पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई थी कि अमरकंटक तिराहे के पास स्थित जायसवाल मोटर पार्ट्स दुकान में ट्रकों एवं भारी वाहनों में प्रयुक्त गल्‍फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड (Gulf Oil Lubricants India Limited) कंपनी का डुप्लीकेट डीईएफ यूरिया बेचा जा रहा है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द प्रसाद पनिका, प्रधान आरक्षक विनय बैस, रितेश सिंह, ज्ञानेन्द्र पासी एवं आरक्षक प्रकाश तिवारी की टीम द्वारा जायसवाल मोटर पार्ट्स की दुकान में दबिश दी गई। मौके से गल्‍फ एड ब्‍लू आर मैक्‍स (Gulf Ad Blue R Max) ब्रांड के सीलबंद डिब्बों में नकली 20 लीटर डीईएफ यूरिया बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी उमेश जायसवाल पिता मोतीलाल जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम किरगी हर्रा टोला थाना राजेन्द्रग्राम, हाल निवासी उज्ज्वल कॉलोनी वार्ड 13 अनूपपुर के विरुद्ध धारा 106 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया।

जब्त किए गए डीईएफ यूरिया के नमूनों को सिलवासा (दमन दीव) स्थित संबंधित कंपनी की प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजा गया। परीक्षण में यह पुष्टि हुई कि उत्पाद नकली है। इसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 318(4) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR