Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur : सर रिसोर्ट एंड फन सिटी वॉटर पार्क में फिर दर्दनाक हादसा, करंट से युवक की मौत

Anuppur water park accident,Sar Water Park Anuppur,वॉटर पार्क सुरक्षा लापरवाही,

सोमवार, 14 जुलाई 2025

/ by News Anuppur

एक साल में दो मौतें, सुरक्षा व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में

अनूपपुरकोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरा स्थित सर रिसोर्ट एंड फन सिटी वॉटर पार्क में सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल एक बार फिर खुल गई है। बीते एक वर्ष में पार्क के भीतर दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे इसके निर्माण और संचालन में गंभीर लापरवाही सामने आई है। 13 जुलाई बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे चांद मोहम्मद 27 वर्ष पिता शब्बीर अली निवासी जमुड़ी वॉटर पार्क में वेल्डिंग कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसे बिजली का करंट लगा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी मजदूरों द्वारा तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है

पहले भी हुई थी एक किशोर की मौत

यह कोई पहली घटना नहीं है। 11 मई 2024 को शुभम प्रजापति 16 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 बुढ़ार की वॉटर पार्क में डूबने से मौत हो गई थी। उस समय भी वॉटर पार्क की लापरवाही उजागर हुई थी, जिसके चलते पार्क संचालक रहीस खान और मैनेजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई थी।

नियमों की खुली अवहेलना

लगातार हो रही घटनाएं इस ओर इशारा कर रही हैं कि वॉटर पार्क में सुरक्षा मानकों, तकनीकी व्यवस्थाओं और श्रमिक सुरक्षा के नियमों का गंभीर उल्लंघन हो रहा है। न तो निर्माण कार्यों में बिजली की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई, न ही कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण या सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए गए।

पार्क सील, बिजली विभाग का निरीक्षण

हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सर रिसोर्ट एंड फन सिटी वॉटर पार्क को सील कर दिया है। साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में लापरवाही के संकेत मिले हैं।

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि पहले हादसे के बाद प्रशासन ने स्थायी और सख्त कार्रवाई की होती, तो शायद दूसरी जान नहीं जाती। अब आमजन और मृतक के परिजन वॉटर पार्क की निष्पक्ष जांच, संचालकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इनका कहना है

वॉटर पार्क के अंदर युवक द्वारा वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था,  जहां करंट की चपेट में आने से उसकी मौत  हो गई है।  मर्ग कामय कर मामले की निष्‍पक्ष जांच की जा रही है।

अरविंद जैन, कोतवाली निरीक्षक अनूपपुर


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR