Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur: ऑनलाइन गेमिंग एप्स के जरिए लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन गेमिंग ठगी,ऑनलाइन सट्टा एप,महादेव सट्टा एप,कोतमा ऑनलाइन ठगी, 11X Playa,My Fair Playa

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

/ by News Anuppur

महादेव एप से सीखी ठगी की तरकीब, गेमिंग प्लेटफॉर्म से रचते थे साइबर जाल

अनूपपुरअनूपपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं। गिरोह द्वारा भोले-भाले लोगों को ऑनलाइन गेमिंग एप जैसे 11 एक्‍स प्‍ले और माई फेयर प्‍ले के जरिए पैसे दोगुना-तिगुना करने का लालच देकर ठगी की जाती थी। पूरे मामले में एसपी मोती उर्र रहमान एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्‍सूरी के निर्देशन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम एवं सायबर सेल की टीम की संयुक्‍त कार्यवाही से ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया।

ऐसे हुआ खुलासा

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बताया कि उन्‍हे सूचना मिली थी कि जिले में ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 जुलाई को पहली गिरफ्तारी की, जिसमें दीपक राठौर पिता बेसाहूलाल राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी अनूपपुर से 5 हजार की ठगी की गई थी। पूछताछ के दौरान इस गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम सामने आए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गईं और अलग-अलग स्थानों से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं गेमिंग एप के मास्‍टर माइंड मोहम्‍मद कैफ एवं मोहम्‍मद रिजवान फरार है।

इंदौर शहर से चल रहा था नेटवर्क

गेमिंग एप में पैसा लगाकर दोगुना एवं तिनगुना रकम देने का लालच देकर धोखाधड़ी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा आरोपी संस्‍कार जायसवाल पिता भरत जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 कोतमा एवं घनश्‍याम बसोर पिता स्‍व. मोटू बसोर उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 शिव मंदिर के पीछे कोतमा को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की गई।  जिसके बाद उक्‍त गिरोह का खुलासा इंदौर शहर के  प्‍लेटिनम पैराडाइज कॉलोनी के फ्लैट में ऑनलाईन गेमिंग एप के जरिये हो रही धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।

इंदौर में दी दबिश, पांच आरोपी गिरफ्तार

कोतमा से गिरफ्तार दो आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस की संयुक्‍त टीम को इंदौर के लिए एसपी ने रवाना किया। जहां पुलिस ने प्‍लेटिनम पैराडाइज कॉलोनी इंदौर के एक फ्लैट में दबिश दी गई। जहां फ्लैट से पांच आरोपियों जिनमें प्रवीण पंडित पिता मोटू बसोर उम्र 25 वर्ष निवासी मधुबनी बिहार, सानित मानिकपुरी पिता धनेश्‍वर मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष निवासी डिंडौरी, सारिक अली पिता सलीम खान उम्र 23 वर्ष, रोहित जोशी पिता महाजन जोशी उम्र 23 वर्ष एवं आकाश कटारे पिता ओमप्रकाश उम्र 24 वर्ष तीनों निवासी भिलाई छ.ग. को गिरफ्तार करते हुए फ्लैट से 25 हजार नगद, 40 बैंक पासबुक, 3 टेबलेट, 13 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड तथा 55 एटीएम जब्‍त किया गया।

महादेव सट्टा एप में कर चुके है काम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले महादेव सट्टा एप में काम कर चुके थे तथा महादेव सट्टा एप से प्रशिक्षण लेकर ठगी के नए-नए तरीके सीख चुके थे और अब उसी अनुभव का इस्तेमाल करते हुए गेमिंग एप के माध्यम से आम लोगों को लालच देकर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी गेमिंग एप बनाकर लोगों को मोटी कमाई का झांसा देते थे। एप पर पहले कुछ लोगों को मामूली रकम का लाभ दिखाया जाता, जिससे वे लालच में आकर बड़ी रकम निवेश कर देते थे, जिसके बाद उनके साथ धोखाधड़ी की जाती थी। एसपी ने बताया कि लगभग 10 लाख  रूपये का प्रतिदिन ट्रांजक्‍शन बैंक एकाउंट में होता था, वहीं मैच के दौरान इनका ट्रांजक्‍शन कई  गुना बढ़ जाता था। इंदौर से पकड़े गये आरोपियों के पास से ऑनलाईन गेमिंग एप के सुपर मास्‍टर आईडी एवं  मास्‍टर आईडी मिले है, जिनके द्वारा कस्‍टमर आईडी बेची जाती है।

कोतमा नगर से खुलेगा और भी राज

गेमिंग एप के माध्‍यम से ऑनलाईन सट्टा खिलाकर धोखाधड़ी किये जाने का राज कोतमा नगर में दफन है। पुलिस ने बताया कि कोतमा नगर से अभी और आरोपियों की गिरफ्तारी इस मामले में होनी है। जानकारी के अनुसार महादेव एप के बाद कोतमा नगर में ऑनलाईन गेमिंग एप के माध्‍यम से धोखाड़ी करने का जाल पूरे जिले में बिछाया गया है। इसमें आरोपियों द्वारा किये गये बैंक ट्रांजक्‍शन की भी बारीकी से जांच की जा रही है।  जिसमें शामिल लोगो का पता चल सके। वहीं कोतमा नगर में कई ऐसे लोगो के नाम भी आ सकते है, जिन्‍होने इस गेमिंग एप के लिए बैंक एकाउंट उपलब्‍ध कराया जाता था। एसपी ने बताया कि जिले से लगभग 5 से 7 लोगो की गिरफ्तारी जल्‍द हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR