Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

सावन में नाग-नागिन का प्रेम मिलन बना आकर्षण का केंद्र, न्यायालय परिसर में दिखा अद्भुत नजारा

सावन में नाग नागिन मिलन,नाग नागिन का प्रेम दृश्य,न्यायालय परिसर में नाग नागिन,नाग नागिन का अद्भुत नजारा

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

/ by News Anuppur

लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद किया दुर्लभ दृश्य, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अनूपपुरसावन मास की पावन बेला में जिला सत्र न्यायालय परिसर अनूपपुर में मंगलवार की सुबह नाग-नागिन के अद्भुत प्रेम मिलन का नजारा देखने को मिला। यह दृश्य इतना दुर्लभ और आकर्षक था कि न्यायालय परिसर में उपस्थित कर्मचारी ही नहीं, बल्कि आसपास से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और इस क्षण को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सावन के पहले सोमवार के अगले दिन मंगलवार सुबह, नाग-नागिन का यह जोड़ा प्रेम नृत्य में लीन था। करीब आधे घंटे तक यह मिलन जारी रहा और लोगों के लिए कौतूहल एवं आस्था का केंद्र बना रहा। जैसे-जैसे इस दृश्य की खबर फैली, न्यायालय परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में हलचल बढ़ने पर नाग-नागिन का यह जोड़ा झाड़ियों में लुप्त हो गया।

सावन मास में नागों की पूजा का विशेष महत्व होता है और ऐसे नजारे को शुभ संकेत माना जाता है। जानकारों के अनुसार यह समय सांपों के प्रजनन का भी होता है, जब अक्सर जोड़े में उनकी गतिविधियाँ देखी जाती हैं। सर्प विशेषज्ञ शशिधर अग्रवाल एवं छोटेलाल यादव ने अपील की कि यदि नाग-नागिन का जोड़ा दिखे, तो उन्हें परेशान न किया जाए। वे प्रकृति के हिस्से हैं और अमूमन इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाते। अगर किसी तरह का खतरा महसूस हो, तो तुरंत वन विभाग या स्थानीय सर्प विशेषज्ञों को सूचित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR