Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अनूपपुर एसपी मोती उर्र हमान को राष्ट्रपति वीरता पदक

SP Moti Ur Rahman, President’s Gallantry Medal, Naxal-affected area,Independence Day 15 August,Medal decoration ceremony, Balaghat Naxal encounter,

सोमवार, 11 अगस्त 2025

/ by News Anuppur

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मिलेगा सम्मान

अनूपपुर
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बहादुरी और साहसिक कार्रवाई के लिए अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर्र हमान को राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर आयोजित पदक अलंकरण समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में घोषणा 16 अक्टूबर 2023 को की गई थी, जिसमें 18 दिसंबर 2022 और 22 अप्रैल 2023 की घटनाओं में उत्कृष्ट वीरता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।

जानकारी के अनुसार अप्रैल 2023 में बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों से मुठभेड़ कर बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की। कार्रवाई में कई वांछित नक्सली मारे गए और क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को करारा झटका लगा।

इसी महीने की एक अन्य घटना में, गोंदिया बॉर्डर के पास पुलिस बल ने विशेष अभियान चलाकर नक्सलियों को घेर लिया। भीषण मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के ठिकानों को नष्ट कर भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए थे।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR