Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हुआ अनूपपुर में शुभारंभ, वजन घटाने और बढ़ाने की आसान सुविधा

Alfa Health and Wellness Solutions, Weight Loss Amarkantak, Weight Gain Amarkantak,Healthy Lifestyle

रविवार, 17 अगस्त 2025

/ by News Anuppur

अनूपपुर अब नगरवासियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और वजन नियंत्रण की बेहतर सुविधा मिलेगी। अल्फा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने यहां लोगों को वजन घटाने व बढ़ाने, ऊर्जा और फिटनेस बनाए रखने के लिए एक नई हेल्थ सेवा शुरू की है। जिसका शुभारंभ अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्‍सूरी द्वारा किया गया।

सेंटर की ओर से बॉडी फैट एनालिसिस व हेल्थ काउंसलिंग बिल्कुल नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही ऑनलाइन वर्कआउट सेशन, हेल्दी मील प्लानिंग, बच्चों और बड़ों के लिए पोषण संबंधी सुझाव, स्किन, जॉइंट, ब्रेन, हार्ट और डाइजेस्टिव न्यूट्रिशन पर भी मार्गदर्शन मिलेगा। संस्थान की संचालिका निकहत परवीन ने बताया कि केंद्र पर आने वाले लोगों को उनकी स्वास्थ्य जरूरतों के अनुसार व्यक्तिगत सलाह दी जाएगी। यहां पहले से जुड़ चुके लोगों के शानदार रिजल्ट सामने आए हैं, जिसमें मोटापे से परेशान कई व्यक्तियों ने वजन कम कर स्वस्थ जीवनशैली पाई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR