अनूपपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अडाणी फाउंडेशन द्वारा 27 जून को बसखला स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र (उप स्वास्थ्य केंद्र) में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बसखला, बसखली और मनमानी जैसे आसपास के गांवों से 20 से 25 ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। जहां उनकी ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर,
वजन और अन्य सामान्य परीक्षण किए गए तथा आवश्यकतानुसार दवाइयां नि:शुल्क वितरित की गईं।
इस अवसर पर कम्युनिटी हेल्थ
ऑफिसर (सीएचओ) दुर्गा प्रजापति द्वारा
किया गया, जिन्होंने ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित जांच
कराने
तथा रोगों की प्रारंभिक पहचान जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। शिविर में यह देखा गया कि कई ग्रामीण ऐसे भी थे जिन्हें वर्षों
से अपनी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी नहीं थी। महिलाओं ने विशेष रुचि दिखाते हुए हीमोग्लोबिन जांच, बीपी कंट्रोल और पोषण संबंधी सलाह प्राप्त की। ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि अक्सर मामूली लक्षणों की
अनदेखी गंभीर बीमारियों का कारण बनती है, इसलिए नियमित स्वास्थ्य जांच आवश्यक है। उन्होने ने बताया कि समय पर परीक्षण और सही जानकारी से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है, इसलिए
ऐसे शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।
शिविर का संचालन अडाणी फाउंडेशन के सीएसआर विभाग से नरेंद्र साहू और शिव शर्मा भी उपस्थित रहे और उन्होंने शिविर की व्यवस्था को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। शिविर में विशेष रूप से बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे यह सिद्ध होता है कि अब ग्रामीण समाज भी स्वास्थ्य के प्रति पहले से अधिक जागरूक हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें