उड़ीसा से आ रही जाइलो कार से 71 किलो गांजा के साथ हथियार जब्त, अन्य की तलाश जारी
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार अभियान के अंतर्गत थाना चचाई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 71.820 किलोग्राम अवैध गांजा, एक जाइलो कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 7 लाख 18 हजार 200 रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में थाना प्रभारी चचाई सुंद्रेश सिंह के नेतृत्व में एसपी द्वारा गठित विशेष टीम एवं चचाई पुलिस की संयुक्त कार्यवाही बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
मामले की जानकारी के अनुसार 24 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा के संबलपुर से अनूपपुर होते हुए मेडि़यारास की ओर से चचाई की तरफ सफेद रंग की जाइलो कार क्रमांक एमएच 05 एएक्स 0937 में भारी मात्रा में गांजा तस्करी की जा रही है, जो बांदा होते हुए मुम्बई जाएगी। सूचना पर तत्काल दो टीमों का गठन कर रेस्क्यू तिराहा अमलाई एवं अन्य संभावित मार्गों पर निगरानी की गई। जैसे ही संदिग्ध वाहन का रेस्क्यू तिराहा की ओर बढ़ा, पुलिस ने उसे टॉर्च सिग्नल देकर रोकने का प्रयास किया, किंतु वाहन तेजी से भागने लगा। पुलिस ने वाहन का पीछा कर उसे विजय ग्राउंड के पास से पकड़ा गया।
दो आरोपी गिरफ्तार, गांजा सहित हथियार भी बरामद
वाहन में चालक सीट पर एक पुरुष एवं बगल में एक महिला बैठी मिली। पूछताछ में आरोपी ने अपना
नाम रिजवान
खान पिता निजाम खान 32 वर्ष निवासी नवी मुंबई,
महाराष्ट्र तथा महिला ने अपना नाम शबाना अंजुम पति फारुक
खान 35 वर्ष निवासी मोमिनपुरा नागपुर,
महाराष्ट्र बताई है। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें
पुराने वाहन के पार्ट्स के नीचे छिपाकर रखे गए 6
बैगों
में कुल 14 पैकेट अवैध गांजा वजन 71.820
किलोग्राम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 7,18,200 रूपये आंकी गई है। इसके साथ महिला आरोपी के बैग से एक धारदार बड़ा चाकू,
एक छोटी चाकू, नगद 1200,
5 एटीएम
कार्ड, आधार
कार्ड एवं
एक मोबाइल भी बरामद किया गया।
फॉलोअप में लगी कार सहित अन्य आरोपियों की तलाश
चचाई थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मरावी ने बताया कि आरोपियों
से पूछताछ के दौरान उन्होने बताया कि उनकी एक कार अल्टो जो कि फॉलोअप में लगी थी अचानक संबलपुर में
दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसको बनवाने में अधिक खर्चा आने पर उन्होने उस गाड़ी
पार्टस जिसमें स्टेरिंग बाक्स खुला हुआ, साइलेंसर, एक बैटरी,
एक नग फैन, एक प्लास्टिक का बम्फर, रिपेयरिंग रोड गियर बॉक्स को उन्होने
गांजा के ऊपर रख लिया था। जिस संबंध में पुलिस ने फॉलोअप में लगे अल्टो कार में
बैठे लोगो की पहचान संबंधित पूछताछ की जा रही है। तथा गिरफ्तार दोनों आरोपियों के
विरुद्ध धारा 8/20
(बी)
एनडीपीएस
एक्ट तथा धारा
25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना चचाई में अपराध दर्ज कर
उन्हे न्यायिक हिरासत में
लिया गया है एवं अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह मरावी, उप निरीक्षक बी.एल. गौलिया, सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति, लालमणि, नागेश सिंह, रावेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक विकास दहाय, अशोक बर्मन, मनोज, हेम सिंह, आरक्षक नितेश, राकेश, दीपक, प्रकाश, अभय राज, गुरुप्रसाद चतुर्वेदी एवं महिला आरक्षक सावित्री सिंह की विशेष भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें