Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur: ग्राम रक्सा-कोलमी में न्यू जोन इंडिया थर्मल पावर परियोजना का शुभारंभ

न्यू जोन इंडिया थर्मल पावर प्रोजेक्ट,रक्सा-कोलमी पावर प्लांट,अनूपपुर थर्मल पावर परियोजना,रक्सा थर्मल प्लांट शुभारंभ,1320 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट,थर्मल

रविवार, 22 जून 2025

/ by News Anuppur

 


देवस्थानों की पूजा के साथ थर्मल प्रोजेक्ट का शुभारंभ, मुआवजा चेकों का वितरण भी हुआ

✍️ लेखनी: अमित शुक्ला

अनूपपुर।
अनूपपुर जिले के ग्राम रक्सा और कोलमी में प्रस्तावित 1320 मेगावाट की न्यू जोन इंडिया थर्मल पावर परियोजना का शुभारंभ 21 जून 2025, आषाढ़ शुक्ल एकादशी के पावन अवसर पर वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन श्रद्धा, समर्पण और विकास के त्रिवेणी संगम के रूप में ग्रामीणों और कंपनी के बीच विश्वास और साझेदारी का प्रतीक बना।

📿 धार्मिक आस्था के साथ शुरुआत

ग्राम के प्राचीन देवस्थलोंमाता रानी, वासुदेव बाबा, भगवान भोलेनाथ एवं श्री हनुमान जी — पर मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। पूजन कार्यक्रम का नेतृत्व ग्राम रक्सा के सरपंच प्रतिनिधि ने किया, जिसमें न्यू जोन इंडिया प्रा. लि. के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।

👥 उपस्थित कंपनी प्रतिनिधि

  • श्री सुधाकर पाण्डेय (वाइस प्रेसिडेंट)

  • श्री सुशीलकांत मिश्रा (असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट)

  • श्री धीरज सिंह, श्री आकाश श्रीवास्तव, श्री अभिरूप (प्रबंधकीय टीम)

पूरे आयोजन स्थल को रंगोली, पुष्प सज्जा और जयघोषों से सजाया गया, जिससे यह कार्यक्रम एक जन-उत्सव में बदल गया।



💵 पुनर्वास योजना के अंतर्गत मुआवजा वितरण

पुनर्वास नीति के तहत चयनित हितग्राहियों को मुआवजा चेकों का वितरण भी इस अवसर पर किया गया।

ग्राम कोलमी से:

  • केलसिया पाव

  • कौशल प्रसाद पाव

  • रामकृपाल राठौर

  • इंद्रावती पाव

  • चमरू पाव

  • हीरामती पाव

ग्राम रक्सा से:

  • राम सजीवन

  • अर्जुन प्रसाद पटेल

  • रामलाल गोंड

  • मेल सिंह गोंड

  • रामलखन साहू

  • जोहन सिंह गोंड

  • रवि प्रकाश पटेल

  • विनय कुमार मिश्रा

  • सुनील कुमार मिश्रा

  • विकास कुमार डुडिन राम

कई हितग्राहियों ने अपने चेक मौके पर प्राप्त कर लिए, जबकि जो हितग्राही बाहर हैं या जिनके दस्तावेज लंबित हैं, उनके लिए वितरण प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। कंपनी ने आश्वस्त किया कि लंबित भुगतान शीघ्र पूरा किया जाएगा


🛕 पूजा स्थलों की सुरक्षा और विकास की घोषणा

ग्रामीणों की धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए न्यू जोन इंडिया प्रा. लि. ने देवस्थलों की चारदीवारी (बाउंड्री वॉल) निर्माण की घोषणा की है, जिससे इन स्थलों की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित हो सके।


🌾 स्थानीय सहभागिता और गणमान्य उपस्थिति

कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रमुख उपस्थिति:

  • पूर्व सरपंच अमोल सिंह

  • आदित्य चक्रधर मिश्रा

  • राजू राठौर

  • उपसरपंच कोमल, अशोक मिश्रा, देवघर मिश्रा, मेल सिंह, विनय मिश्रा, प्रीतम, राजू मिश्रा, आदि


📈 भविष्य की प्रतिबद्धता

यह आयोजन केवल एक औपचारिक शुभारंभ नहीं, बल्कि ग्राम रक्सा-कोलमी के सर्वांगीण विकास की दिशा में पहला सशक्त कदम है।
न्यू जोन इंडिया प्रा. लि. ने स्पष्ट किया है कि कंपनी इस परियोजना को पारदर्शी पुनर्वास नीति, धार्मिक-सांस्कृतिक सम्मान और स्थानीय सहभागिता के साथ आगे बढ़ाएगी और सामाजिक, आर्थिक व पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR