Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अनूपपुर में P&G गोदाम की चोरी का खुलासा, कंपनी कर्मचारी समेत चार गिरफ्तार

AnuppurNews,PAndG,GodownChori,PoliceAction,KotwaliPolice,BreakingNews,Anuppur, MadhyaPradesh,LocalNews,AmarkantakRoad

मंगलवार, 6 जनवरी 2026

/ by News Anuppur

दीवार तोड़कर की गई चोरी का पर्दाफाश, 6 लाख का माल बरामद

अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने प्रोक्टर एंड गैम्बल कंपनी (पी एंड जी) के अनूपपुर स्थित गोदाम में हुई बड़ी नकाबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए कंपनी के एक सेल्स एग्जीक्यूटिव सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 6 लाख रुपये मूल्य का चोरी का माल भी बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम एवं एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में की गई है।

दीवार तोड़कर दिया गया चोरी को अंजाम

जानकारी के अनुसार अमरकंटक रोड पर चंदास ब्रिज के पास स्थित टच स्टोन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में 8-9 दिसंबर 2025 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने पीछे के दरवाजे के पास दीवार तोड़कर कुंडा उखाड़ा और गोदाम में रखे विभिन्न उत्पादों के भरे कार्टून चोरी कर लिए। गोदाम के ब्रांच इंचार्ज रामनारायण गुप्ता 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 22 सतना ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरी हुए सामान में शेविंग ब्लेड, शैम्पू, विक्स, वाशिंग पाउडर व लिक्विड, पैंपर्स, विस्पर पैड, टूथब्रश सहित अन्य उत्पाद शामिल थे। मामले में थाना कोतवाली अनूपपुर में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

चार आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड कंपनी कर्मचारी निकला

कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में गठित टीम ने कड़ी मेहनत के बाद वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अंजनी कुमार दुबे पिता अशोक कुमार दुबे 29 वर्ष निवासी वार्ड 3 अनूपपुर, अंकित द्विवेदी पिता स्‍व. राजीव द्विवेदी 31 वर्ष निवासी अमरकंटक तिराहा वार्ड 13 अनूपपुर, शिवांशु अवधिया पिता राजेश अवधिया 25 वर्ष निवासी वार्ड 3 कोतमा एवं मानस सिंह पिता चन्‍द्रकेश्‍वर सिंह 22 वर्ष निवासी वार्ड 14 अनूपपुर है। पुलिस के अनुसार इस वारदात का मास्टरमाइंड अंजनी कुमार दुबे था, जो टच स्टोन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड अनूपपुर ब्रांच में बीते करीब दो वर्षों से डिस्ट्रिब्यूशन सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और माल को बेचने की फिराक में था।

किराये की दुकान से बरामद हुआ माल

आरोपियों ने चोरी किए गए कार्टून अनूपपुर में रामजानकी मंदिर के पास बलराम राजपूत के मकान में बनी एक दुकान किराये पर लेकर वहां छिपा दिए थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उसी स्थान से करीब 6 लाख रुपये मूल्य का माल जब्त करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है। इस बड़ी नकाबजनी का सफल खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने टीआई अरविंद जैन एवं उनकी टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।



कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR