दीवार तोड़कर की गई चोरी का पर्दाफाश, 6 लाख का माल बरामद
अनूपपुर। कोतवाली पुलिस ने प्रोक्टर एंड गैम्बल कंपनी (पी एंड जी) के अनूपपुर स्थित गोदाम में हुई बड़ी नकाबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए कंपनी के एक सेल्स एग्जीक्यूटिव सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 6 लाख रुपये मूल्य का चोरी का माल भी बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम एवं एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें