Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

म.प्र. में कोरोना से पहली मौत- उज्जैन में महिला की मौत, इंदौर के एमवाय अस्पताल में संक्रमण की हुई थी पुष्टि

म.प्र. में कोरोना से पहली मौत- उज्जैन में महिला की मौत, इंदौर के एमवाय अस्पताल में संक्रमण की हुई थी पुष्टि

बुधवार, 25 मार्च 2020

/ by News Anuppur

उज्जैन। कोरोना संक्रमण से बुधवार को मध्य-प्रदेश में पहली और देश में 12वीं मौत हुई। उज्जैन की 65 वर्षीय अधेड़ महिला ने उपचार के दौरान दम मोड़ दिया है। उसे पहले सांस लेने में तकलीफ थी और तीन दिन पहले इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया था। संदिग्ध लगने पर सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार की देर रात पाॅजिटिव आई। इसके बाद पुलिस ने उज्जैन में उनके घर और आसपास के इलाको को सील कर दिया है।
उज्जैन सीएमएचओं डाॅ. अनुसुईया गवली ने बताया कि महिला के परिजन उसे 22 मार्च को चैरिटेबल हाॅस्पिटल लाए थे। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए माधवनगर अस्पताल भेज दिया गया। जहां महिला को आइसोलेषन वार्ड में भर्ती किया गया। उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, रिपोर्ट में वह पाॅजिटिव मिली। महिला सवंमित कैसे हुई, उसके बारे में  अभी कोई जानकारी नही मिल पाई है। महिला की किसी भी तरह की ट्रैवल हिस्ट्री नही है। महिला के परिवार में 12 लोग है, जिसमें से 11 लोगों को भी जांच के लिए ले जाया गया है। जबकि महिला के परिवार का एक व्यक्ति घर से भाग या है। स्वास्थ्य विभाग को चिंता है कि अगर वह दूसरों के संपर्क में आया तो संक्रमण फैलने का खतरा है, पुलिस उसकी तलाष में जुटी हुई है।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR